राज्यपाल ने कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को पत्र लिखा

खनऊ: 24 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर डाॅ0 राजाराम यादव को पत्र प्रेषित कर कहा है कि भविष्य में भाषण देते समय संयम एवं पूर्ण सजगता बरतें। राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति से आदर्श आचरण एवं मर्यादित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र/छात्रायें कुलपति को अपने पथ-प्रदर्शक के रूप में देखते हैं तथा आगे चलकर उसी का अनुश्रवण करते हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 दिसम्बर 2018 को गाजीपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में डाॅ0 राजाराम यादव, कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा दिया गया वक्तव्य जो कि मर्यादित नहीं था, के अंश को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था। इस संबंध में राज्यपाल/कुलाधिपति द्वारा कुलपति से स्पष्टीकरण मांगा गया था। कुलपति ने अपने पत्र दिनांक 10 जुलाई, 2019 द्वारा उल्लेख किया गया था कि उनके भाषण के कुछ अंश को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुये प्रकरण को समाप्त किये जाने का अनुरोध किया था।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय