पुलिस का अपराध पर नहीं है नियंत्रण
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 27 जुलाई, 2019 : लखनऊ में बढ़ते अपराध को देखते हुवे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस और कानून नाम की कोई चीज समाज में होती ही नहीं है , वजह की कोई भी दुर्घटना होने पर यदि प्रताड़ित व्यक्ति 100 नंबर पर कॉल भी करता है तो पुलिस टीम आ के अपराधियों को नहीं पकड़ती बल्कि प्रताड़ित व्यक्ति पर ही दबाव डालके मामले को वहीँ पर रफा-दफा करने का प्रयास करती है। उसके बाद अगर आप सम्बंधित थाने में कॉल करते है तो अधिकारी बताता है कि ऐसी कोई घटना हमारी जानकारी में ही नहीं है। अब ऐसे में अपराधी स्वतन्त्र घूम-घूम के दबंगई हीं करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इंद्रानगर के फरीदी नगर में अमन स्टील के मालिक बब्लू रोज की तरह अपनी दुकान पर कार्यरत थे तभी कुछ लोग आकर लेनदेन को लेकर इन पर हावी होगये और लाठी डंडों से पिट कर लोहू लुहान करदिया तथा उनका मोबाईल छीन कर धमकाते हुवे फरार होगये। 100 नंबर पर कॉल करने पर जब पुलिस टीम आई तो मामले को वहीँ रफा-दफा करने का प्रयास करने लगी। इस बात का अंदाजा इस बात से लगरहा है की घटना करीब 12:45 PM की है और जब इंद्रानगर थाने में 02:52 PM पर कॉल की गई तो थाना इंचार्ज इंद्रानगर बताते है की हमारी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इंद्रानगर के फरीदी नगर में अमन स्टील के मालिक बब्लू रोज की तरह अपनी दुकान पर कार्यरत थे तभी कुछ लोग आकर लेनदेन को लेकर इन पर हावी होगये और लाठी डंडों से पिट कर लोहू लुहान करदिया तथा उनका मोबाईल छीन कर धमकाते हुवे फरार होगये। 100 नंबर पर कॉल करने पर जब पुलिस टीम आई तो मामले को वहीँ रफा-दफा करने का प्रयास करने लगी। इस बात का अंदाजा इस बात से लगरहा है की घटना करीब 12:45 PM की है और जब इंद्रानगर थाने में 02:52 PM पर कॉल की गई तो थाना इंचार्ज इंद्रानगर बताते है की हमारी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।
Comments