100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 25 जुलाई, 2019 : पुलिस मोहनलालगंज ने 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम दिवान गंज से चार पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सुचना पर पुलिस मोहनलालगंज ने दिवान गंज के पास चार पुरुष मंशा राम पुत्र रामचरन रावत , रमेश पुत्र राम अवतार रावत, राम सेवक पुत्र श्यामलाल रावत ,सुमिरन पुत्र नन्कऊ रावत तथा एक महिला श्रीमती सोनी पत्नी सतीश रावत सभी निवासी ग्राम दीवानगंज को धर-दबोचा जिनके पास से 20,20 लीटर अवैध कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की पांच पिपिया बरामद हुई।
Comments