सोनभद्र घटना: थाना घोरावल में मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई शुरू

लखनऊ: 18 जुलाई, 2019 जनपद सोनभद्र की घटना के सम्बन्ध में थाना घोरावल में धारा 34, 147, 148, 149, 307 तथा 302 और 3(2)5/एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा संख्या-78/19 दर्ज कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी देते हुए सोनभद्र के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि अब तक इस मामले में 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त 02 असलहे भी बरामद किए गए हैं। 
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण उनके तथा अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर उनकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर शान्ति व कानून-व्यवस्था सामान्य है फिर भी घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, आॅपरेशन व क्षेत्राधिकारी, नगर के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस/पी0ए0सी0 बल तैनात कर स्थिति पर दृष्टि रखी जा रही है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय