13वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हैण्डबाॅल चैम्पियनशिप


गोरखपुर(अपवा न्यूज़) दिनांक 19 जुलाई, 2019 : पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में 18 से 20 जुलाई, 2019 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में राउण्ड राबिन लीग आधार पर खेली जा रही 13वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हैण्डबाॅल चैम्पियनशिप  के दूसरे दिन दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दराबाद ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को एक तरफा 21-08 से तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने उत्तर रेलवे, नई दिल्ली को 25-16 से हराया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दराबाद के बीच खेले गये मैच में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मात्र 08 अंक प्राप्त कर सकी। जिसके मुकाबले दक्षिण मध्य रेलवे ने 21 अंक प्राप्त कर विजय हासिल किया। दक्षिण मध्य रेलवे की खिलाड़ी आशिया, संध्या ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी इन्दु गुप्ता एवं प्रिया ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
दूसरे मुकाबले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर एवं उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के बीच मैच खेला गया। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 25 अंक प्राप्त किया तथा उत्तर रेलवे ने 16 अंक ही प्राप्त कर सकी। इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मैच की विजेता रही। एक अन्य मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे के मध्य खेले गये मैच में उत्तर रेलवे ने 10 अंक पर ही सिमट गयी। जिसके मुकाबले दक्षिण मध्य रेलवे ने 19 अंक बना कर जीत हासिल किया। देर शाम पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के बीच मैच खेला जा रहा है।
समापन एवं पुरस्कार वितरण आनन्द प्रकाश(अपर महाप्रबन्धक) पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा शनिवार को अपराह्न 03.00 बजे किया जायेगा।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय