सफाई कर्मचारियों के पौघ रोपण में शामिल हुए निदेशक

हर ग्राम पंचायत एवं स्कूल भवन में पौध रोपण करेगें पंचायती राज सफाई कर्मचारी
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 19 जुलाई, 2019 : प्रदेश के पंचायती राज निदेशक ने पंचायती राज सफाई कर्मचारियों के पौघ रोपण अभियान की आज हौसला अफजाई करते हुए उनके आग्रह पर आंवले का वृक्ष लगाते हुए कहा कि स्वच्छता के साथ पौध रोपण अभियान मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल है। स्वच्छता अभियान के साथ आपके द्वारा पौध रोपण का अभियान सहारनीय है। इस दौरान पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के समस्त पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी ग्राम पंचायत एवं स्कूल भवन के आस पास खाली जगह पर कम से कम पाॅच पाॅच पौध रोपण अवश्य करे।
आज दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने  निदेशक पंचायतीराज मिशन निदेशक ( स्वच्छ भारत मिशन) बृहमदत्त तिवारी से  शिष्टाचार भेंट की जिसके फलस्वरूप संघ ने पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से उनको पौधे भेंट किए और पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी । इस मौके पर उपनिदेशक पंचायत प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत राज अधिकारी संघ श्रीमती प्रवीणा चैधरी व उपनिदेशक पंचायत (गिरीश चंद्र रजक) भी उपस्थित रहे । इस दौरान  निदेशक महोदय द्वारा निदेशालय प्रांगण में पंचवटी वृक्ष के साथ अपने कर-कमलों से आंवले  के पौधे का रोपण किया। राज निदेशक  द्वारा संघ के माध्यम समस्त कर्मचारियों को यह संदेश दिया गया कि आप लोग अपने तैनाती स्थल पर अधिक से अधिक पचंवटी पेड़ लगाए।  तदोपरांत संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति सिंह ने कर्मचारियों के वेतन आहरण की समस्या से भी अवगत कराते हुए बताया कि कतिपय जनपदों में सफाई कर्मचारियों के पे-रोल पर अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर के उपरांत वेतन आहरण किया जा रहा है जो कि अनुचित है। इस पर निदेशक महोदय द्वारा संघ को  आश्वस्त करते हुए कहा गया कि इस विषय पर जल्द ही आदेश जारी कर दिए जायेंगें । जिस पर संघ ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रदेश महामंत्री बसंत लाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष  रामकिशन वाल्मीकि संयुक्त मंत्री, मयंक गौतम, अंकुर बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री,प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्री मती (पूनम वर्मा), कमलेश  कश्यप,जिंदर सिंह,पवन वाल्मिकी,राजू भारती, अखिलेश कुमार,मनोज भारती , सुभाष सिंह,सुजीत कुमार,धर्म प्रकाश कुशवाहा, व रविनेश कुमार उपस्थित रहे । 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय