मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर श्री लालजी टण्डन को हार्दिक बधाई दी
लखनऊ: 20 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर श्री लालजी टण्डन को हार्दिक बधाई दी है।
आज यहां जारी एक बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री लालजी टण्डन एक वरिष्ठ एवं अनुभवी जनप्रतिनिधि हैं। जनता के हितों के प्रति वे बेहद संवेदनशील हैं। प्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री पद के दायित्वों का उन्होंने कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। उन्होंने सांसद के रूप में लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। सम्प्रति बिहार के राज्यपाल श्री टण्डन को संवैधानिक प्राविधानों तथा संसदीय परम्पराओं की गहन जानकारी है।
Comments