आनंदीबेन मफतभाई पटेल का जीवन परिचय

- जीवन परिचय
नाम श्रीमती आनंदीबेन मफतभाई पटेल
जन्म तारीख 21 नवंबरए 1941
जन्म स्थान खरोदए विजापुर तालुकाए जिला मेहसाणा।
स्थायी पता -रु39यधरम-रु39यए शान बंगलोस के पासए शिलज अहमदाबाद।
वर्तमान पता राजभवनए उत्तर प्रदेशए लखनऊ ।
शिक्षा एमएससीए एमएड यगोल्ड मेडलिस्टद्ध।
व्यवसाय सेवानिवृत्त प्राचार्य यमोहिनाबा गर्ल्स हाई स्कूलए अहमदाबादद्ध एवं समाज. - सेवा।
- साहित्यिक
गतिविधियाँ - समय.समय पर -रु39यधरती-रु39यए -रु39यसाधना-रु39य एवं -रु39यसखी-रु39य पत्रिकाओं के लिये लेख लिखती
रही। - रूचि अध्ययनए लेखनए यात्राए जनसम्पर्क।
प्रकाशित पुस्तक -रु39यए मने हमेशा याद रहेशे-रु39ययगुजराती संस्करणद्ध। -रु39यप्रयास-रु39य - -रु39यप्रतिबिंब-रु39य
- संसदीय जीवन
- राज्य सभा सदस्यए वर्ष 1994.1998 ।
- वर्ष 1998 मांडल विधानसभा क्षेत्र जिला अहमदाबाद से चुनकर विधायक
बनी। वर्ष 1998 से 2002 शिक्षा यप्रारंभिकए माध्यमिकए वयस्कद्ध एवं महिला
एवं बाल कल्याण मंत्री रही।
पाटन विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2002 से दूसरी बार विधायक बनी और
गुजरात शिक्षा मंत्री लगातार चुनाव जीत नही पाते थे ऐसी मान्यताओं को
गलत साबित किया। वर्ष 2002 से 2007 तक शिक्षा यप्रारंभिकए माध्यमिकए
वयस्कद्धए उच्च एवं तकनीकी शिक्षाए महिला एवं बाल कल्याणए खेलए युवा
एवं सांस्कृतिक गतिविधि मंत्री के पद पर रहीं।
वर्ष 2007 में पाटन विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनी। वर्ष
2007 से 2012 तक राजस्वए आपदा प्रबंधनए सड़क एवं भवनए राजधानी
परियोजनाए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रही।
वर्ष 2012 में अहमदाबाद शहर के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से चैथी
बार लगातार विधायक बनी तथा राज्य में सबसे अधिक वोटों से जीती।
वर्ष 2012 से 2014 तक राजस्वए सूखा राहतए भूमि सुधारए पुनर्वासए
पुनर्निर्माणए सड़क एवं भवनए राजधानी परियोजनाए शहरी विकास और
शहरी आवास मंत्री रही। - 22 मईए 2014 से 7 अगस्तए 2016 तक गुजरात राज्य की प्रथम महिला
मुख्यमंत्री रही।
23 जनवरी 2018 से 29 जून 2019 तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल रहीं। - राजनैतिक
गतिविधियाँ - 1987 में राजनीति से जुड़ी इस दौरान भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षए
प्रदेश इकाई की भाजपा उपाध्यक्षए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जैसे
महत्वपूर्ण पद पर रही।
1992 में भाजपा द्वारा आयोजित कन्याकुमारी से श्रीनगर तक की एकता
यात्रा में शामिल होने वाली गुजरात की एक मात्र महिला रही।कश्मीर में
तिरंगा नही लहरा देने की आतंकवादियों की धमकी के बावजूद 26 जनवरी
1992 में श्रीनगर के लालचैक में राष्ट्रध्वज फहराने में शामिल थी। - मुख्यमंत्री कार्यकाल
की उपलब्धियाँ - गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों को मुफ्त इलाज के लिए मां वात्सल्य
योजना लाई।
सभी गरीब वर्गो के विधार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु युवा स्वावलंबन
योजना बनाई।
गुजरात को 100ः व्क्थ् यखुले में शौच.मुक्तद्ध का अभियान चलाया।
गुजरात को टोल टैक्स यगैर व्यावसयिक वाहनों के लिएद्ध फ्री बनाया।
सभी महिलाओं के लिए कैसर की जांच एवं मुफ्त इलाज प्रारंभ किया।
नर्मदा के पानी को खेत तक पहुंचाने के लिए शाखा नहरए लघु नहरएउपलघु
नहर के लिए सर्वसम्मति से जमीन संपादन का सफलता पूर्वक अभियान
चलाया।
सबसे कम समय में 100 से ज्यादा नगर नियोजन योजना को मंजूरी दी।
विद्या सहायक योजना का पारदर्शक अमलीकरण।
विद्या लक्ष्मी बॉन्ड एवं विद्या दीप योजनाएं लागू की।
माता यशोदा अवार्ड की घोषणा की।
प्रक्रियात्मक सरलीकरण के लिए टेक्नोलॉजी का समुचित उपयोग।
10ए000 करोड़ की लागत से ग्राम रास्तों का निर्माण। - सम्मानध्पुरस्कार स्कूली शिक्षा के दौरान मेहसाणा जिला के स्कूल स्पोर्टस फेस्टिवल में वर्ष
- 1958 में -रु39यवीर बाला-रु39य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वर्ष 1988 में गुजरात राज्य के -रु39यश्रेष्ठ शिक्षक-रु39य पुरस्कार से सम्मानित किया
गया।
वर्ष 1990 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर के -रु39यश्रेष्ठ शिक्षक-रु39य सम्मान से
सम्मानित हुई।
मोहिनाबा कन्या विद्यालय की दो छात्राओं को तैरना नही जानती थी
उसके बावजूद नर्मदा नदी में डूबने से बचाने के लिए गुजरात सरकार के - -रु39यवीरता पुरस्कार-रु39य से नवाजा गया।
वर्ष 1999 में पटेल जागृति मंडलए मुंबई द्वारा -रु39यसरदार पटेल पुरस्कार-रु39य।
वर्ष 2000 में श्री तपोधन ब्राह्मण विकास मण्डल द्वारा -रु39यविद्या गौरव-रु39य
पुरस्कार।
वर्ष 2005 में पटेल समुदाय द्वारा -रु39यपाटीदार शिरोमणि-रु39य पुरस्कार दिया
गया।
अम्बु भाई पुरानी व्यायाम विद्यालयए राजपीपला द्वारा भी सम्मानित
किया गया।
चारुमति योद्धा अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। - विदेश यात्रा चैथी वर्ल्ड वूमेन्स कान्फ्रेंस बीजिंग यचीनद्ध में भारत सरकार के दल में
- शामिल हुई।
वर्ष 1996 में भारतीय संसदीय दल के साथ बुलगारिया की यात्रा एवं फ्रांसए
जर्मनीए हालैण्डए इंग्लैण्डए नीदरलैंडए अमेरिकाए कनाडा एवं मेक्सिको आदि
की शिक्षा अध्ययन यात्राएँ की हैं।
वर्ष 2002 में कॉमन वेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएशन की गुजरात शाखा के
दल के साथ नामीबिया . साउथ अफ्रीका में 48वीं कान्फ्रेंस में शामिल हुईं।
सितम्बर 2009 में आपने लंदन में -रु39यविलेज इंडिया-रु39य प्रोग्राम में गुजरात का
प्रतिनिधित्व किया ।
मई 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के साथ गुजरात के
व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल के साथ बतौर मुख्यमंत्री चीन का प्रवास
किया। - सहियर ए ग्राम श्री।
Comments