यू ट्यूब वीडियो द्वारा समाज में वैमनस्य फैलाने वाले चार अभियुक्त हिरासत में
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 26 जुलाई, 2019 : थाना हजरतगंज व साइबर सेल टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुवे यू ट्यूब वीडियो द्वारा समाज में वैमनस्य फैलाने वाले चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम की सोशल मिडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा यू ट्यूब व ट्विटर पर समाज में वैमनष्य फैलाने वाले वीडियो का अवलोकन करने तथा फोरेंसिक जाँच से पता चला की उक्त वीडियो जनता मियूजिक एण्ड फीचर्स द्वारा यू ट्यूब पर डाला गया है। साइबर तकनिकी का प्रयोग करते हुवे जनता मियूजिक एण्ड फीचर्स के मालिक राजेश वर्मा को हिरासत में लेलियागया। पूछ-ताछ पर वर्मा ने बता की वीडियो में गायक वरुण उपाध्याय बहार है तथा गीत की रचना संतोष यादव द्वारा की गई है। दोनों अभियुक्त जिला गोंडा मनकापुर के निवासी है साथ ही मुकेश पांडेय द्वारा भी समाज विरोधी की रचना की गई है।
सभी अभियुक्तों राकेश वर्मा पुत्र रामाधार निवासी 538A /1711/9 कंचन पुरम त्रिवेणी नगर,वरुण उपाध्याय उर्फ बहार मनका पुर गोंडा,संतोष यादव पुत्र श्री विजय प्रताप यादव निवासी बक्शी पुरवा गोण्डा,मुकेश पांडेय पुत्र श्री श्रीकांत पांडेय निवासी ग्राम पुरैनी परमगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
सभी अभियुक्तों राकेश वर्मा पुत्र रामाधार निवासी 538A /1711/9 कंचन पुरम त्रिवेणी नगर,वरुण उपाध्याय उर्फ बहार मनका पुर गोंडा,संतोष यादव पुत्र श्री विजय प्रताप यादव निवासी बक्शी पुरवा गोण्डा,मुकेश पांडेय पुत्र श्री श्रीकांत पांडेय निवासी ग्राम पुरैनी परमगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
Comments