13वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हैण्डबाॅल चैम्पियनशिप का शुभारम्भ
गोरखपुर (अपवा न्यूज़) दिनांक 18 जुलाई, 2019 : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के संरक्षक राजीव अग्रवाल ने नरसा के तत्त्वावधान में 18 से 20 जुलाई, 2019 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित ’’13वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हैण्डबाॅल चैम्पियनशिप ’’ का शुभारम्भ 18 जुलाई, 2019 को किया। श्री अग्रवाल ने उल्लास के प्रतीक गुब्बारों को हवा मेें उ़ड़ा कर तथा औपचारिक घोषणा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल का परिचय उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से कराया गया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश , प्रमुख विभागाध्यक्ष, नरसा के अध्यक्ष सुधांशु शर्मा, उपाध्यक्ष एस.के.मिश्रा, महासचिव पी.के.अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री एवं हैण्डबाॅल सचिव संजय यादव, कबड्डी सचिव पंकज कुमार सिंह, क्रिकेट सचिव डी.के. खरे, तैराकी सचिव रविन्दर मेहरा सहित नरसा के अन्य पदाधिकारी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह का संचालन नरसा के संयुक्त महामंत्री एवं हैण्डबाॅल सचिव संजय यादव ने किया।
राउण्ड राबिन लीग आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गत वर्ष की विजेता एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की टीमों के बीच खेला गया। शुरूआत में 2-0 से पिछड़े के बाद अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा विपक्षी टीम पर बनाये रखा। फस्र्ट हाफ में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम 13-7 से आगे रही। सेकेण्ड हाफ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने काफी संघर्ष किया किन्तु पूर्वोत्तर रेलवे की अनुभवी खिलाड़ियों के सामने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम टिक नहीं पायी और यह मुकाबला पूर्वोत्तर रेलवे ने 21-12 से जीत लिया। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ज्योति एवं अनुमित ने 04-04 अंक तथा मोना एवं सृष्टि ने 03-03 अंक अपनी टीम के लिये अर्जित किये। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम की ओर से मोनिका ने 04, प्रिया ने 03 तथा इन्दु ने 02 अंक अर्जित किये।
राउण्ड राबिन लीग आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गत वर्ष की विजेता एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की टीमों के बीच खेला गया। शुरूआत में 2-0 से पिछड़े के बाद अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा विपक्षी टीम पर बनाये रखा। फस्र्ट हाफ में पूर्वोत्तर रेलवे की टीम 13-7 से आगे रही। सेकेण्ड हाफ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने काफी संघर्ष किया किन्तु पूर्वोत्तर रेलवे की अनुभवी खिलाड़ियों के सामने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम टिक नहीं पायी और यह मुकाबला पूर्वोत्तर रेलवे ने 21-12 से जीत लिया। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ज्योति एवं अनुमित ने 04-04 अंक तथा मोना एवं सृष्टि ने 03-03 अंक अपनी टीम के लिये अर्जित किये। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम की ओर से मोनिका ने 04, प्रिया ने 03 तथा इन्दु ने 02 अंक अर्जित किये।
Comments