रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया इस
दुर्घटना में एक बच्चा सहित तीन लोग घ्याल हो गए।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के झॉसी क्षेत्र के झॉसी डिपो की बस संख्या- यू0पी0 77ए0एन0 0180 जो सोमवार को कानपुर से झॉसी जा रही थी झॉसी से लगभग 12 किमी0 पहले ढ़िगरा नामक स्थान पर चालक अपनी बस लेकर अपने बायें जा रहा था कि एक ट्रक ओवर टेक करके अचानक बस के आगे आ कर ब्रेक ले ली जिससे बस का अगला हिस्सा ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में 03 यात्रियों को मामूली चोट लगी दुर्घटना में घायल यात्रियों में एक पुरूष, एक महिला, एक बच्चा था। तीनों यात्री ऑटो से अपने-अपने घर चले गये। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में एक बच्चा सहित तीन लोग घ्याल हो गए।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के झॉसी क्षेत्र के झॉसी डिपो की बस संख्या- यू0पी0 77ए0एन0 0180 जो सोमवार को कानपुर से झॉसी जा रही थी झॉसी से लगभग 12 किमी0 पहले ढ़िगरा नामक स्थान पर चालक अपनी बस लेकर अपने बायें जा रहा था कि एक ट्रक ओवर टेक करके अचानक बस के आगे आ कर ब्रेक ले ली जिससे बस का अगला हिस्सा ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में 03 यात्रियों को मामूली चोट लगी दुर्घटना में घायल यात्रियों में एक पुरूष, एक महिला, एक बच्चा था। तीनों यात्री ऑटो से अपने-अपने घर चले गये। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
Comments