राज्यपाल राम नाईक 26 जुलाई को अपराह्न 3 से 5 बजे तक आम नागरिकों से भेंट करेंगे

लखनऊ: 24 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक शुक्रवार 26 जुलाई 2019 को अपराह्न 3.00 बजे से 5.00 बजे तक राजभवन में आम नागरिकों से भेंट करेंगे। राज्यपाल श्री राम नाईक 29 जुलाई, 2019 को कार्यकाल समाप्ति पर अपने गृह नगर मुंबई प्रस्थान करेंगे। 26 जुलाई को राज्यपाल श्री नाईक आम नागरिकों से भेंट कर उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्री राम नाईक का प्रदेश की जनता से बहुत जुड़ाव रहा है। उन्होंने 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। राज्यपाल पांच वर्षों में राजभवन में 30,589 लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर चुके हैं। राज्यपाल ने 22 जुलाई, 2019 तक पांच साल में राजभवन में 225 आयोजनों, लखनऊ में 957 सार्वजनिक कार्यक्रमों, लखनऊ के बाहर उत्तर प्रदेश में 536 सार्वजनिक कार्यक्रमों में तथा उत्तर प्रदेश के बाहर 148 सार्वजनिक कार्यक्रमों सहित कुल 1,866 कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया है।
आगुन्तक सुरक्षा की दृष्टि से अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लायें।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय