मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए श्री आनन्द कुमार के प्रयासों की सराहना की

03 (1).jpgलखनऊ: 19 जुलाई, 2019उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां ‘सुपर-30’ संस्था, बिहार के संस्थापक श्री आनन्द कुमार ने भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए श्री आनन्द कुमार के प्रयासों की सराहना की।
श्री आनन्द कुमार ने मुख्यमंत्री जी से फीचर फिल्म ‘सुपर-30’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी ने राज्य सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी, मुख्यमंत्री श्री अभिषेक कौशिक, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना निदेशक श्री शिशिर,  मौजूद थे। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय