ट्रेनों में बिना टिकट रेल यात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान।
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 19 जुलाई, 2019 : ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध लखनऊ-बाराबंकी व लखनऊ-अमौसी रेल खंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 449 बिना टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे 94,६९२ रु0 का जुर्माना वसूला गया I
इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे गाडी, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर- एल.टी.टी. सुपरफास्ट, 15909 अवध-असम एक्स., 13020 बाघ एक्स., 13484 फरक्का एक्स., 12511 राप्तीसागर एक्स. 13151 सियालदह एक्स., सहित अनेक अन्य गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव सहित , सी.आई.टी.आर. के. जुनेजा एवं आर. के. टंडन, 13 टिकट चेकिंग, 05 जी.आर.पी. एवं 03 आर.पी.एफ. कर्मचारी उपस्थित रहे I
इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे गाडी, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर- एल.टी.टी. सुपरफास्ट, 15909 अवध-असम एक्स., 13020 बाघ एक्स., 13484 फरक्का एक्स., 12511 राप्तीसागर एक्स. 13151 सियालदह एक्स., सहित अनेक अन्य गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव सहित , सी.आई.टी.आर. के. जुनेजा एवं आर. के. टंडन, 13 टिकट चेकिंग, 05 जी.आर.पी. एवं 03 आर.पी.एफ. कर्मचारी उपस्थित रहे I
Comments