असंतुलित स्कार्पियो पेड़ से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल

सिद्धार्थनगर।  बिस्कोहर,  त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू तिराहे के समीप सोमवार की रात बिस्कोहर से बलरामपुर जा रही  स्कार्पियो असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई । इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । क्षेत्र के बिस्कोहर पश्चिम टोला निवासी कुंनी 25 अपने पूरे परिवार के साथ  बलरामपुर रहता है । सोमवार सुबह वह स्कार्पियो से बिस्कोहर अपने लोगों से मिलने आया था , रात आठ बजे के करीब वह बलरामपुर के लिए निकला जैसे ही वह बेलवा बाबू गांव के तिराहे के समीप पहुंचा कि गाड़ी का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रोड के दाहिने पेड़ से जा टकराई ,  इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल बिस्कोहर पहुंचाया, हालत    नाजुक देख चिकित्सकों ने सीएससी इटवा ले जाने को कहा लेकिन परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल बलरामपुर ले गये ।
"संबाददाता मिंटू सिंह"

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय