प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के भी निर्देश

लखनऊ: 17 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्भल की घटना को दुःखद बताते हुए अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में 02 पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय