15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 22 जुलाई, 2019 : अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाये जारहे अभियान में आज आशियाना पुलिस द्वारा बाबूराम पुत्र शालिग राम निवासी उसरी आशियाना को अवैध कच्ची शराब व शराब बनाये जाने उपकरण के साथ धर-दबोचा। पुलिसके कथनानुसार मुखबिर की सुचना पर जब ग्राम उसरी में पुलिस ने छापा मारा तो नाले के बगल मे एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बनाते हुवे शराब बनाने वाले उपकरण साथ पकड़ा गया जिसके पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब ,एक गैस सलेंडर,एक गैस चूल्हा रेगुलेटर पाइप के साथ ,एक लोहे का ड्रम ,एक प्लास्टिक का डिब्बा , ड़ेढ़ किलो यूरिया तथा 500 ग्राम नौसादर बरामद हुवा।
Comments