हजरतगंज में दिन दहाड़े चली कई राउंड गोली
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जुलाई, 2019 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पाश एरिया हजरतगंज में दिन दहाड़े चली कई राउंड गोली जिसमे नामवर जाफरी और सईद जाफरी नमक दो युवक बुरी तरह से घायल होगया जिसे आनन फानन में ट्रामा सेंटर भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख़्तार अंसारी के प्रतिनिधि बताये जाने वाले नामवर जाफरी और सईद जाफरी दोनो सगे भाई है जोकि हबीबुल्ला स्टेट के अंदर मिराज रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट से के बाहर निकलते ही कुछ दुरी पर घात लगाए कुछ लोगों ने दोनों भाइयों पर अँधा धुंध फायर झोंक दिया जिस में दोनों भाई बुरीतरह घायल होगये जिन्हे आनन फानन में ट्रामा सेंटर भेजा गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से हजरतगंज में फैली सनसनी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख़्तार अंसारी के प्रतिनिधि बताये जाने वाले नामवर जाफरी और सईद जाफरी दोनो सगे भाई है जोकि हबीबुल्ला स्टेट के अंदर मिराज रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट से के बाहर निकलते ही कुछ दुरी पर घात लगाए कुछ लोगों ने दोनों भाइयों पर अँधा धुंध फायर झोंक दिया जिस में दोनों भाई बुरीतरह घायल होगये जिन्हे आनन फानन में ट्रामा सेंटर भेजा गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से हजरतगंज में फैली सनसनी।
Comments