उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर जल्द ही मिलेगी वाई-फाई सुविधा
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जुलाई, 2019 : यात्री सुविधाओं के उच्चतम मानकों एवं यात्री यातायात की सुगमता एवं सुविधा के प्रति पूर्णसंकल्पित उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में निरंतर उन्नयीकरण हेतु प्रयासरत रहता है एवं इसी क्रम में लखनऊ मंडल के 158 स्टेशनो में से 18 स्टेशनो पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी गई हैं जिसमे लखनऊ, वाराणसी,अयोध्या,फैज़ाबाद, जंघई, भदोही,सेवापुरी ,प्रतापगढ़,सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी,जौनपुर ,शाहगंज, प्रयाग, प्रयाग घाट, फाफामऊ और शिवपुरी शामिल हैं | मंडल के 44 अन्य स्टेशनो पर वाई-फाई से सम्बंधित उपकरण स्थापित किये जा चुके हैं शेष अन्य 77 स्टेशनो पर उपकरणों को स्थापित किये जाने की प्रकिया चल रही हैं | मंडल के इन स्टेशनो पर सितम्बर के अंत तक यात्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ ले सकते हैं |
यात्रियों को यह सुविधा रेलवायर के द्वारा प्रदान की जायगी जो कि रेलटेल की रीटेल ब्राडबैंड वितरण माडल हैं| इस सुविधा से रेल यात्री अपनी गाड़ी के इंतजार करने के दौरान भी कनेक्टेड रहेगे तथा बिना किसी अवरोध के इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेगें |
मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया की रेल के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलीकरण के क्षेत्र में यह एक उल्लेखनीय प्रयास है तथा यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत यह सुविधा एक नया आयाम स्थापित करेगी
यात्रियों को यह सुविधा रेलवायर के द्वारा प्रदान की जायगी जो कि रेलटेल की रीटेल ब्राडबैंड वितरण माडल हैं| इस सुविधा से रेल यात्री अपनी गाड़ी के इंतजार करने के दौरान भी कनेक्टेड रहेगे तथा बिना किसी अवरोध के इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेगें |
मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया की रेल के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलीकरण के क्षेत्र में यह एक उल्लेखनीय प्रयास है तथा यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत यह सुविधा एक नया आयाम स्थापित करेगी
Comments