कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्शगांठ

कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्शगांठ के उपलक्ष्य में वायु सेना स्टेशन बक्शी  का तालाब में विविध साहसिक कार्यक्रमों का आयोजन 

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 24 जुलाई, 2019 : कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्शगांठ के उपलक्ष्य में वायु सेना स्टेशन  बक्शी  का तालाब ;बीकेटीद्ध में विविध साहसिक हवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पैरा मोटर का प्रदर्शन , पावर हैंग ग्लाईडर का प्रदर्शन किया गया जिस में विंग कमांडर टी0 के0 चौधरी(टीम लीडर) ,विंग कमांडर टी0 के0 त्यागी , आर0 जे0 सिंह (मास्टर वारंट आफिसर्स),आर0 एस0 पटेल(वारंट औफिसर्स),सार्जेट वी0 सिंह,सार्जेट विशाल पैरामोटर पायलट तथा जूनियर वारंट ऑफिसर एम0 एल0 यादव शामिल थे। भारतीय वायु सेना के जाबांज सैनिकों ने अपने हवाई करतबों के जरिए अपने कुशल  क्षमता का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर स्टेशन  के विविध स्कूलों के बच्चें, उनके परिजन एवं अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में वायु सैनिकों ने प्रदर्शन का अवलोकन किया।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय