स्वस्थ एवं आकर्षक बसों के संचालन से हो रही दुर्घटनाओं में कमी आयेगी

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 24 जुलाई, 2019 : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक, डा0 राज शेखर ने परिवहन निगम एवं अनुबन्धित बसों के यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं की संख्या कम करने, जीवन और सम्पत्ति के नुकसान को कम करने के उपायों के रूप में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा भौतिक स्थितियों की जॉच करने का निर्णय लिया है। प्रबन्ध निदेशक ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक,सेवा प्रबन्धक,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो), को निर्देश दिये है कि परिवहन निगम की एवं अनुबन्धित बसों की भौतिक व यांत्रिक दशा में सुधार करते हुए केवल स्वस्थ, आकर्षक एवं साफ-सुथरी वाहनों के ही मार्ग पर संचालन को सुनिश्चित करने के उदेश्य से समस्त बसों का सर्वे कराकर उनमें प्राप्त कमियों को एक समयबद्ध कार्ययोजना के अनुसार दूर कराया जाये। स्वस्थ एवं आकर्षक बसों के संचालन से हो रही दुर्घटनाओं में कमी आयेगी तथा यात्रियों का विश्वास एवं आकर्षण परिवहन निगम की सेवाओं की प्रति बढेगा।
प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये है कि क्षेत्र की सभी बसों की भौतिक दशा के आंकलन हेतु एक अभियान चालकर समस्त बसों का सर्वेक्षण करा लिया जाय। यह सर्वेक्षण क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक व सेवा प्रबन्धक की देख-रेख में सम्बन्धित डिपों के निम्न अधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।
1. सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो)
2. कार्यशाला प्रभारी
3. वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी
डिपो स्तर पर किये गये सर्वेक्षण की रिपार्ट सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक निगम एवं अनुबन्धित बसों हेतु पृृथक-पृृथक दिनांक 31.07.2019 तक क्षेत्रीय प्रबन्धक को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेगें। प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कर क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सेवा प्रबन्धक अपने संयुक्त हस्ताक्षर से मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्रावि0/संचा0) को विलम्बत 01.08.2019 तक प्राप्त कराएँगे । अनुबन्धित बसों में पायी गयी कमियों को 07 दिनों  में ठीक कराने हेतु वाहन स्वामियों को क्षेत्रीय प्रबन्धक स्तर से अवगत कराते हुए निर्देश निर्गत किया जाये।
दुर्घटनाओं में रोक-थाम के लिए यह आवश्यक है कि बसे नियंत्रित गति से ही संचालित हो इसके लिए बस में लगी स्पीड लिमिट डिवाइस का कार्यरत होना आवश्यक है। क्षेत्रों द्वारा प्रेषित  सूचना अनुसार अभी तक समस्त बसों में स्पीड लिमिड डिवाइस कार्यरत नहीं है। क्षेत्र के सेवा प्रबन्धक यह सुनिश्चित करें कि दिनांक 31.07.2019 तक लम्बी दूरी (300किमी0 से अधिक) की सेवाओं में एवं दिनांक 15.08.2019 तक समस्त बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस कार्यरत हो जाये।




Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय