रेलवे सुरक्षा बल ने मुक्त कराया अवांछनीय तत्वों से तीन नाबालिग लडकियाँ
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 : यात्री यातायात के सुगम आवागमन के अतिरिक्त उत्तर रेलवे , लखनऊ मण्डल पुनीत सामाजिक कार्यों की दिशा में भी निरन्तर जागरूक एवं सतर्कता के साथ अपना योगदान प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है एवं इसी क्रम में मंडल के रेलवे सुरक्षा बल को विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि रविवार को गाडी संख्या 13483 मालदा टाउन से नई दिल्ली, फरक्का एक्स. में तीन नाबालिग लड़कियों को अवैध रूप से दिल्ली ले जाया जा रहा है l प्रकरण के संज्ञान में आते ही रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण रेल गाडी की सघन जाँच की एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर मालीपुर रेलवे स्टेशन पर इंजन से संलग्न तीसरे कोच में तीन नाबालिग लड़कियों को दो अन्य व्यक्तियों के साथ पकड़ लिया l इन पांचों व्यक्तियों को मालीपुर स्टेशन पर उतार लिया गया l पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति उक्त तीनो लड़कियों के विषय में कोई संतोष जनक उत्तर न दे सके l अतः इस प्रकरण पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उक्त तीनों लड़कियों को जिला प्रशासन अधिकारी जौनपुर के सुपुर्द किया गया तथा संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को तथा थाना अध्यक्ष राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे स्टेशन जौनपुर के सुपुर्द कर दिया गया l
मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे ,लखनऊ , संजय त्रिपाठी ने रेलवे सुरक्षा बल की सराहना की एवं अपेक्षा की भविष्य में भी रेल सुरक्षा बल अपने कर्तव्यों का निर्वहन इसी प्रकार सम्पादित करता रहेगा l
मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे ,लखनऊ , संजय त्रिपाठी ने रेलवे सुरक्षा बल की सराहना की एवं अपेक्षा की भविष्य में भी रेल सुरक्षा बल अपने कर्तव्यों का निर्वहन इसी प्रकार सम्पादित करता रहेगा l
Comments