बिना टिकट रेलयात्रियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 25 जुलाई, 2019 : लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार मंडल स्तर पर सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 25.07.2019 को जगतोष शुक्ला,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध लखनऊ-दरियाबाद-लखनऊ रेल खंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे गाडी, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12541 गोरखपुर- एल.टी.टी. सुपरफास्ट, 13020 बाघ एक्स., 12511 राप्तीसागर एक्स..,12174 उद्योग नगरी एक्सप्रेस,14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस, 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, सहित अनेक अन्य गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान 263 बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनसे रु०1,49,440 का जुर्माना वसूला गया I इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव सहित 10 टिकट चेकिंग, 05 जी.आर.पी. कर्मचारी उपस्थित रहे I
Comments