फर्जी ऑफिस खोल कर व्यापारियों से लाखों के लैपटॉप लेकर फरार
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, २०१९: विभूति खण्ड में साइबर हाइट्स लेवना बिल्डिंग में दो माह पूर्व फर्जी ऑफिस खोल कर व्यापारियों से लाखों के लैपटॉप लेकर फरार अपरधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व ऑफिस कार्य हेतु लैपटॉप लेने के लिए व्यापारियों से संपर्ककिया तथा लैपटॉप का सौदा तय होने पर पोस्ट डेटेड चेक देकर लैपटॉप की डिलीवरी लेली परन्तु समय पर पेमेंट न होने पर जब व्यापारी अपने पेमेंट के लिए गए तो ऑफिस बंद मिला। सभी व्यापारियों ने उनके खिलाफ विभूति खण्ड थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
विभूति खण्ड पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा अपरधियों का साइबर तकनिकी तथा सर्विलांस की मदत से अपरधियों को धार दबोचा जिन में नितिन भारद्वाज पुत्र ए0 सी0 शर्मा निवासी 25D विपुलवर्ड थाना सदर गुरुग्राम ,नाथू बैरवा पुत्र रामलाल बैरवा निवासी ग्राम अडतापूरा थाना तुंगा जिला जयपुर पूर्वी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो माह पूर्व ऑफिस कार्य हेतु लैपटॉप लेने के लिए व्यापारियों से संपर्ककिया तथा लैपटॉप का सौदा तय होने पर पोस्ट डेटेड चेक देकर लैपटॉप की डिलीवरी लेली परन्तु समय पर पेमेंट न होने पर जब व्यापारी अपने पेमेंट के लिए गए तो ऑफिस बंद मिला। सभी व्यापारियों ने उनके खिलाफ विभूति खण्ड थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
विभूति खण्ड पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा अपरधियों का साइबर तकनिकी तथा सर्विलांस की मदत से अपरधियों को धार दबोचा जिन में नितिन भारद्वाज पुत्र ए0 सी0 शर्मा निवासी 25D विपुलवर्ड थाना सदर गुरुग्राम ,नाथू बैरवा पुत्र रामलाल बैरवा निवासी ग्राम अडतापूरा थाना तुंगा जिला जयपुर पूर्वी है।
Comments