लखनऊ मंडल स्थित चारबाग़ स्टेशन ,कोचिंग लॉबी एवं यार्ड लॉबी में स्टाफ काउंसलिंग
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 26 जुलाई, 2019 : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्री यातायात एवं यात्री संरक्षा के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं सजगता से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने हेतु सतत प्रयत्नशील रहता है एवं इस दिशा में विभिन्न अवसरों पर अनेक प्रकार की गतिविधियों,कार्यशालाओं एवं कार्यकलापों का आयोजन करता रहता है, जिसके द्वारा कर्मचारियों को यात्रियों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं जानकारियों से अवगत कराया जाता है एवं इसी के अंतर्गत दिन बृहस्पतवार को लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन, कोचिंग लॉबी एवं लखनऊ यार्ड लॉबी में स्टाफ काउंसलिंग द्वारा लोको पायलटों व गार्डों को काशन आर्डर(रेलपथ पर किये जाने वाले किसी भी प्रकार के अनुरक्षण कार्य से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियाँ ) न दिये जाने अथवा गलत काशन ऑर्डर दिए जाने से होने वाले सम्भावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए, सतर्कता आदेश के इम्पोजीशन,कैन्सिलेशन, सही कम्युनिकेशन, उनके अपडेशन एवं उन्हें लोको पायलट तक पहुंचाने में होने वाली किसी भी चूक के बारे में इस संरक्षा मीटिंग में विस्तृत चर्चा की गई। संरक्षा मीटिंग में सतर्कता आदेश जारी एवं अपडेट करनेवाले लगभग 25 कर्मचारियों को सम्बन्धित सावधानियों के बारे में मण्डल के संरक्षा सलाहकारों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
Comments