शातिर वाहन चोर तीन चोरी की मोटरसिकिल के साथ गिरफ्तार

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 22 जुलाई, 2019 : आशियाना पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर तीन चोरी की मोटरसिकिल के साथ गिरफ्तार। आशियाना पुलिस के कथनानुसार मुखबिर की सुचना पर औरंगाबाद अंडरपास से गोल्डी अरोड़ा पुत्र अरविन्द अरोड़ा निवासी एम एम डी -1/230 सेक्टर डी आशियाना उम्र लगभग 27 वर्ष को एक चोरी की मोटरसायकिल हीरो लिवो जिसका नंबर UP32 HD 8236 के साथ अंडरपास की तरफ भागते हुवे धर-दबोचा।  पूछेजाने पर यूनानी हॉस्पिटल औरंगाबाद से चुराईगई बताया। बाद में कड़ाई से पूछ-ताछ की गई तो चोरी की अन्य कई गाड़िया भी रमाबाई आंबेडकर मैदान की पार्किंग से बरामद हुई जिस में UP32 DS4585 पल्सर तथा  UP32DT 5662 स्कूटी है। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय