100 ग्राम मार्फिन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 23 जुलाई, 2019 : गुडम्बा पुलिस द्वारा 100 ग्राम मार्फिन के साथ एक युवक को गुरुनानक लॉन तिराहे से गिरफ्तार किया।  सूत्रों के अनुसार गुरुनानक लॉन मोड़ पर एक व्यक्ति कुर्शी की  तरफ से स्कूटी से आरहा था जोकि तिराहे पर पुलिस दलको देख कर गाड़ी वापस कर भागने का प्रयास करने लगा जिसको देख कर पुलिस दल शक के आधार पर घेरा बंदी कर उसे धर-दबोचा। पकडेजाने पर उसने अपना नाम अमित सिंह डोगरा उर्फ डोगा पुत्र स्व0 अर्जुन सिंह निवासी LIG 4/288 सेक्टर H जानकीपुरम बताया जिसके पास से 100 ग्राम मार्फिन बिना नंबर की एक्टिवा जिसका इंजन नंबर JE50ED0005886 चेचिस नंबर ME4JF50ADK005869 बरामद हुई। 

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय