इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त


इलाहाबाद (अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 : इलाहाबाद-फाफामऊ सेक्शन पर इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते  रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त,मार्ग परिवर्तित या रोककर चलाया जाना सुनिश्चित  है।
 रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल इलाहाबाद-फाफामऊ रेल सेक्शन पर  इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए  दिनांक 30.07.2019 से 01.08.2019 तक यातायात ब्लॉक लेगा । जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी :-

रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां-

54102/54101 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग-कानपुर सेन्ट्रल पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 को रद्द रहेगी।
75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग घाट-गाजीपुर सिटी पैसेंजर दिनांक 30.07.2019, 31.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी।
54213 प्रयाग घाट-जौनपुर पैसेंजर दिनांक 29.07.2019 और 31.07.2019 को रद्द रहेगी ।
54214 जौनपुर-प्रयाग घाट पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी।
54254/54253 लखनऊ-प्रयाग घाट-लखनऊ पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी।
54371/54372 प्रयाग घाट-फैजाबाद-प्रयाग घाट पैसेंजर दिनांक 31.07.2019 को रद्द रहेगी।
54102/54101 कानपुर अनवरगंज-प्रयाग घाट -कानपुर अनवरगंज पैसेंजर दिनांक 01.08.2019 को रद्द रहेगी।

रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-

15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को दिनांक 28/29/30.07.2019 और 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद-छियोकी- बधारी कलां -वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।
11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस को दिनांक   28.07.2019, 29.07.2019 और 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी-बधारी कलां-वाराणसी-ज़फ़राबाद-शाहगंज के रास्ते चलाया जाएगा।
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिनांक  28.07.2019, 29.07.2019, 30.07.2019 और 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी-बधारी कलां-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा।
22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फैजाबाद एक्सप्रेस को दिनांक 29.07.2019 को जियोनाथपुर-वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज-फैजाबाद के रास्ते चलाया जाएगा।
22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत टी -18 एक्सप्रेस को दिनांक 30.07.2019 और 31.07.2019 को इलाहाबाद-इलाहाबाद सिटी-मंडुआडीह के रास्ते चलाया जायेगा ।
11059 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को दिनांक 30.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी- बधारी कलां -वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलाया जाएगा।
22683 यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दिनांक 29.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी- बधारी कलां-वाराणसी-प्रतापगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा।
11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस को दिनांक 31.07.2019 को मनकापुर-इलाहाबाद छियोकी- बधारी कलां के रास्ते चलाया जाएगा।

गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त,यात्रा प्रारम्भ करने वाली रेलगाड़ियां-

14512 सहारनपुर-प्रयाग घाट नौचंदी एक्सप्रेस दिनांक 29.07.2019 और 31.07.2019 को अपनी यात्रा लखनऊ स्टेशन पर समाप्त करेगी। इसके परिणामस्वरूप 14511 प्रयाग घाट-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को लखनऊ स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी ।

रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां-

14232 बस्ती-प्रयाग घाट मनवर संगम एक्सप्रेस को  दिनांक 31.07.2019 को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
11108/21108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड/वाराणसी-खजुराहो लिंक एक्सप्रेस को दिनांक 31.07.2019 को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग घाट एक्सप्रेस को दिनांक 01.08.2019 को मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय