सावन के पहले सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी नगर ईकाई बिस्कोहर एवं हिन्दू जन मानस के तरफ से कांवर यात्रा का आयोजन

सिद्धार्थनगर। बिस्कोहर बाजार, सावन के महीने मे हर कोई शिव भक्ति मे लीन है । सावन के पहले सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी नगर ईकाई बिस्कोहर एवं हिन्दू जन मानस के तरफ से कांवर यात्रा का आयोजन किया गया , यात्रा मे बिस्कोहर सहित आसपास के हजारों की संख्या मे शिव भक्तों ने भाग लिया , यात्रा सुबह 8 बजे मंगल बाजार स्थिति श्री दुर्गा धाम मंदिर से प्रारंभ होकर मेन मार्केट होते हुए पच्छिम स्थित बाला जी मंदिर , बस स्टाप होते हुए बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुँचा , यहाँ पर शिव भक्तों ने जल भरा और बिस्कोहर पूर्व डीह , चिक मंडी होते हुए कोटिया स्थिति बहुरहवा बाबा शिव मंदिर पहुँच कर जलाभिषेक किया । यात्रा मार्ग मे शिव भक्तों ने डीजे के भक्ति धुन पर झूमते नजर आये , महिलाएँ बोल बम का नारा लगा रही थी जिससे पूरा नगर शिव भक्ति मे मस्त हो गया ।
सुरक्षा के दृष्ट से चौकी इंचार्ज संतोष कुमार दूबे अपने हमराहियो के साथ मौजूद रहें ।
इस अवसर पर हियुवा जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी , जिला संयोजक उमेश पाण्डेय , जिला महामंत्री संजय मिश्रा , कप्तान सिंह , बिस्कोहर ब्लाक अध्यक्ष अमित पाण्डेय , निर्पेन्द्र प्रताप सिंह बीजेपी नेता ,राघबेन्द्र प्रताप सिंह प्रधान इमलिया ,नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , ब्लाक महामंत्री मनोज कौशल , धर्मराज यादव , राम राज पटवा , प्रभात जायसवाल , अजय गुप्ता , मारुति नंदन मौर्या , सुरेश प्रजापति , मारुति नंदन मौर्या , मोना पाण्डेय , अमन काजूवाला , तुलसीराम गुप्ता , प्रिंस पाण्डेय , राजाबाबू कौशल , राजू कौशल , अमित कमलापुरी , विकास , सुजीत , राम बहाल यादव , राजेश , गोलू , सुनील , सचिन , विनोद , सुरेश कौशल , मोहित गुप्ता , राजेश यादव, शुभम कौशल , प्रिंस पाण्डेय , मोना पाण्डेय , लालू नाइक , आदि मौजूद रहें "संबाददाता इटवा मिंटू सिंह"
Comments