मारवाड़ी समाज के राणीसती दादी का हुआ मंगलपाठ

IMG-20190726-WA0326 (1)विहार। डेहरी अॉन सोन( रोहतास) डेहरी के पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को राणीसती दादी मंदिर में मंगलपाठ का आयोजन किया गया। डेहरी डालमियानगर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झूनझूनवाला और उनकी धर्म पत्नी मीना झुनझुनवाला सहित समाज जन ने शुक्रवार को राणी सती दादी का मंगलपाठ किया। मंगलपाठ की शुरूआत दादी की ज्योति जलाकर पूजा पाठ से की गई। मंगलपाठ मे जोत जागरण पर पवन झुनझुनवाला व धर्म पत्नी मिना के द्वारा आरती की गई।
समाज के पवन मेहरीवाल व बिन्दु मेहरीवाल ने बताया कि हमारे समाज के द्वारा बिहार झारखंड से आए हुए भक्तों के उपस्थिति में राणी सती दादी का मंगलपाठ का आयोजन कई वर्षों से चला आ रहा है। वहीं झूनझूनवाला ने बताया कि हर माह के नवमी के दिन मंगलपाठ का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में मुम्बई से आए हुए मुख्य कथा वाचक कुन्दन मिश्रा सह वाचक राजु सिन्हा तथा संगीत संचालन साधन चक्रवर्ती अभिजीत साहा सुशादे साथ में कोलकाता से आए हुए जागरण ग्रूप के निर्तय नाटिका रंजन साहा, सुग्रीव घोष, अभिजीत शामंत, कुंतल चक्रवर्ती, सुजय पालित, निवेदिता वनर्जी, प्रियाली वनर्जी, अर्पना चक्रवर्ती, सुदिपा घोष, द्वारा निर्तय, झाँकी प्रस्तुत कर राणीसती दादी के भव्य जागरण किया गया। मौके पर प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मंगलपाठ का आयोजन करने से मन को शांति मिलती है। इस मंगलपाठ मे मारवाड़ी समाज के सैकड़ों महिलाएं भाग लेती हैं। इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष द्वारा सभी महिलाओं को चुनरी, साड़ी व प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर पुष्पा टेबरीवाल, सुनीता मेहरीवाल, इन्दू मेहरीवाल, शशि सरावगी, अनूप अग्रवाल, ओम केजरीवाल, दिलिप सरावगी, डॉ एस एन बजाज, सीता राम अग्रवाल, अशोक शर्मा, संत शर्मा, शशि डालमिया, नीलम चमडिया, बंन्टी चमडिया, मंजू चमडिया सहित मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय