Posts

Showing posts from July, 2019

बिना टिकट रेल यात्रियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 31जुलाई, 2019 : मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार मंडल  स्तर पर सघन  टिकट चेकिंग अभियान के तहत आज दिन बुद्धवार को जगतोष शुक्ला,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे 12541 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस, 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट ,  13020 हावड़ा- देहरादून, दून एक्स,  13484 फ़रक्का एक्स, 13010 दून एक्स, 12589 राप्ती सागर सुपरफास्ट,  13151 सियालदह –जम्मूतवी  समेत   सहित 09  गाडियों  में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान 478 बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया  जिनमे 11 पुलिस कर्मी व 10 एम.एस.टी. धारक भी सामिल थे , जिनसे 1,78,420 रु0 जुर्माना वसूला गया I  इस टिकट चेकिंग अभियान में  साहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव, 12 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं जी० आर० पी० के 05 कर्मचारी उपस्थित रहे ...

सेवा निवृत्त हो रहे 05 लेखा कर्मियों को भावभीनी विदाई

Image
गोरखपुर (अपवा न्यूज़) दिनांक 31जुलाई, 2019 : पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के कार्मिक विभाग में आज दिन बुद्धवार को आयोजित एक समारोह मे मुख्य कार्मिक अधिकारियों,प्रशासन नुरूद्दीन अंसारी ने आज दिन बुद्धवार को सेवा निवृत्त हो रहे राजपत्रित अधिकाारी बालक राम, मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर,निर्माण, गोरखपुर एवं सुरेन्द्र कुमार, मंडल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर,रेल विद्युतीकरण,गोरखपुर को समापक राशि का प्रपत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके अतिरिक्त उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,अराजपत्रित सनत जैन ने आज दिन बुद्धवार को सेवानिवृत्त हो रहे 37 अराजपत्रित  रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मुख्यालय लेखा विभाग में आयोजित समारोह में आज दिन बुद्धवार को सेवा निवृत्त हो रहे 05 लेखा कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,अराजपत्रित सनत जैन ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का अधिकांश समय रेल सेवा में बिताया है, जिस हेतु रेल प्रशासन आप सभी का आभारी है। उन्होंने कहा कि आप सभी सेवानिवृत...

गोरखपुर ने विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

Image
लखनऊ: 31 जुलाई, 201 9  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज मोहद्दीपुर, गोरखपुर में 13962.93 लाख रुपए की लागत से कुल 10 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसमें 575.45 लाख रुपए की लागत से 03 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 13387.48 लाख रुपए की लागत से 07 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं। इन 03 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उसमें 305 लाख रुपए की लागत से जिला सूचना कार्यालय भवन/सूचना संकुल का निर्माण कार्य, 176.13 लाख रुपए की लागत से मोहद्दीपुर गुरुद्वारा स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 94.32 लाख रुपए की लागत से जटाशंकर गुरुद्वारा स्थल का सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल हंै। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिन 07 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उसमें स्पोट्र्स स्टेडियम में खेल अवस्थापनाओं के विकास एवं सुदृढ़ीकरण, वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स काॅलेज में डेªनेज सिस्टम का निर्माण, राजकीय पाॅलीटेक्निक गोरखपुर में 60 सीटेड छात्रावास का निर्माण, जनपद में 200 व्यक्तियों की क्षमता के बैरक के निर्माण कार्य, नन्दानगर अण्डरपास के निर्माण, एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक सड़क का फोरलेन में चैड़ीकरण एंव सुदृढ़...

हजरतगंज में दिन दहाड़े चली कई राउंड गोली

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जुलाई, 2019 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पाश एरिया हजरतगंज में दिन दहाड़े चली कई राउंड गोली जिसमे नामवर जाफरी और सईद जाफरी नमक दो युवक  बुरी तरह से घायल होगया जिसे आनन फानन में ट्रामा सेंटर भेजा गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख़्तार अंसारी के प्रतिनिधि बताये जाने वाले नामवर जाफरी और सईद जाफरी दोनो सगे भाई है जोकि हबीबुल्ला स्टेट के अंदर मिराज रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट से के बाहर निकलते ही कुछ दुरी पर घात लगाए कुछ लोगों ने दोनों भाइयों पर अँधा धुंध फायर झोंक दिया जिस में दोनों भाई बुरीतरह घायल होगये जिन्हे आनन फानन में ट्रामा सेंटर भेजा गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से हजरतगंज में फैली सनसनी।

आमजन हेतु मंगलवार एवं बृहस्पतिवार सायं 4 से 6 बजे तक खुलेगा राजभवन

Image
लखनऊ: 30 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये राजभवन के द्वार खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि आम नागरिक अपने परिवार के साथ राजभवन का भ्रमण कर सकते हैं। सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवं बृहस्पतिवार सायं 4 से 6 बजे तक राजभवन आमजन हेतु खुला रहेगा। छात्र-छात्राएं विद्यालय के स्तर से पूर्व सूचना देकर सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक राजभवन देखने आ सकते हैं। भ्रमण पर आने वाले आगंतुक अपने साथ अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य रखें।

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने बच्चों को साईकिल व अन्य खेल उपकरण भेंट किये

Image
लखनऊ: 30 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को एक पुस्तक भी भेंट की। उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मुख्यमंत्री की राजभवन में यह पहली मुलाकात है। मुलाकात के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजकीय बालगृह (शिशु) से राजभवन आमंत्रित किये गये बच्चों को चित्रकला पुस्तक (ड्राइंग बुक), रंगीन पेंसिल, ट्राईसाइकिल, बच्चों की साईकिल, छोटे बच्चों के लिये वाॅकर, गेंद व खाने की वस्तुएं भेंट स्वरूप प्रदान किये। बालगृह से आये बच्चे 4 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के थे। बच्चे साईकिल व अन्य खेल के उपकरण पाकर प्रसन्न हुये तथा साईकिल चलाकर अपनी प्रसन्नता की अभिव्यक्ति की, जिससे राजभवन जीवंत हो उठा। बच्चों ने ‘तुम्हीं ओ माता, पिता तुम्हीं हो’ प्रार्थना भी गाकर सुनायी जिस पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्र...

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में अधिकारियों की बैठक ली

लखनऊ: 30 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक करके सभी का परिचय प्राप्त किया। राज्यपाल ने राजभवन के सभी प्रभागों की जानकारी प्राप्त की तथा कार्य को और अधिक अच्छे से करने के लिये कुछ सुझाव भी दिये। उन्होंने छोटी-छोटी बातों पर ध्यान आकर्षित करते हुऐ अपने अनुभव भी साझा किये। राज्यपाल ने शिक्षा एवं उच्च शिक्षा से संबंधित मामले, चिकित्सा, उद्यान, गौशाला, राजभवन को प्राप्त होने वाले पत्रों आदि के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सलाह दी कि चिकित्सक राजभवन के कर्मचारियों के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। अभिभावकों को उचित भोजन और बीमारी के उपचार के साथ-साथ रोग से बचने के उपायों से भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि राजभवन में कार्यरत रूपये 5 लाख से कम वार्षिक आय वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी, संविदा कर्मी तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को चयनित करके ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत उनके कार्ड बनवाने का कार्य किया जाये। इस क्रम में श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के उद्यान और गौशाला को...

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर जल्द ही मिलेगी वाई-फाई सुविधा

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जुलाई, 2019 : यात्री सुविधाओं के उच्चतम मानकों एवं यात्री यातायात की सुगमता एवं सुविधा के प्रति पूर्णसंकल्पित उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में निरंतर उन्नयीकरण हेतु प्रयासरत रहता है एवं इसी क्रम में लखनऊ मंडल के 158 स्टेशनो में से 18 स्टेशनो पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी गई हैं जिसमे लखनऊ, वाराणसी,अयोध्या,फैज़ाबाद, जंघई, भदोही,सेवापुरी ,प्रतापगढ़,सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी,जौनपुर ,शाहगंज, प्रयाग, प्रयाग घाट, फाफामऊ और शिवपुरी शामिल हैं | मंडल के 44 अन्य स्टेशनो पर वाई-फाई से सम्बंधित उपकरण स्थापित किये जा चुके हैं शेष अन्य 77 स्टेशनो पर  उपकरणों को  स्थापित किये जाने की प्रकिया चल रही हैं | मंडल के इन स्टेशनो पर सितम्बर  के अंत तक यात्री वाई-फाई की सुविधा का लाभ ले सकते हैं | यात्रियों को यह सुविधा रेलवायर के द्वारा प्रदान की जायगी जो कि रेलटेल की रीटेल ब्राडबैंड वितरण माडल हैं| इस सुविधा से रेल यात्री अपनी गाड़ी  के  इंतजार करने के दौरान भी कनेक्टेड रहेगे तथा बिना किसी अवरोध के इस सुविधा से लाभ...

520 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जुलाई, 2019 : चिनहट पुलिस ने तिवारीगंज तिराहे के पास से 520 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार रामस्वरूप कॉलेज फ़ैजाबाद रोड के पास तैनात पुलिस दाल को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक व्यक्ति अवैध गंजे के साथ बाराबंकी की तरफ से आरहा है, लिहाजा  पुलिस दल ने तिवारीगंज  तिराहे पर घेराबंदी कर सुभाकर पांडेय पुत्र राजेश कुमार पांडेय निवासी हनुमान मंदिर के पास देवरिया खास को धर-दबोचा, जिसके  पास से 520 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुवा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक फिर से बने भाजपाई

Image
उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल  श्री  राम नाईक आज मुंबई में भारतीय जनता पार्टी की फिर से सदस्यता लेकर भाजपाई बनें. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री श्री चंद्रकांतदादा पाटील ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि श्री राम नाईक जी के मार्गदर्शन व अनुभव से भाजपा को अवश्य लाभ होगा. महाराष्ट्र के उच्च शिक्षण मंत्री श्री विनोद तावडे , भाजपा महाराष्ट्र के महामंत्री श्री सुजित सिंह ठाकुर , सचिव संजय उपाध्याय , प्रवक्ता द्वय श्री केशव उपाध्ये , अवधूत वाघ , भाजपा उत्तर मुंबई के अध्यक्ष श्री विनोद शेलार सहित बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता भी इस समय मौजूद थे. श्री राम नाईक ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व राज्यपाल पद पर नियुक्त होने पर उन्होंने अपने भाजपा सदस्यत्व का त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शहा जी को दिया था. इसलिए आज मुंबई लौटतेही सबसे पहले उन्होंने फिर एक बार भाजपा की सदस्यता प्राप्त की है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष श्री चंद्रकांतदादा पाटील ने श्री राम नाईक को सदस्यता के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारिणी पर विशेष निमंत्रित सदस्य भी बनाया.

इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापर के नाम पर 39 लाख 72 हजार रु0 का गमन

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 30 जुलाई, 2019 : ठाकुरगंज पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापर के नाम पर कई लोगों से  39 लाख 72 हजार रु0 लेकर गमन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार। पुलिस के कथनानुसार जैन सिद्द्की पुत्र रूमी अहमद सिद्द्की निवासी राजा के खेत के सामने ठाकुरगंज ने इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापर के नाम पर पंद्रह लोगों से   39 लाख 72 हजार रु0 लेकर गमन करलिया । जिसको आज दिन मंगलवार को उसके घर राजा के खेत के सामने ठाकुरगंज से गिरफ्तार करलिया।

जिलाधिकारी को घटना के कारणों की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ: 29 जुलाई, 2019  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद महराजगंज के थाना-फरेन्दा के ग्राम-चिलवारी में करंट लगने से 05 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि घटना के पीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को घटना के कारणों की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।  

आनंदीबेन मफतभाई पटेल का जीवन परिचय

Image
जीवन परिचय नाम श्रीमती आनंदीबेन मफतभाई पटेल जन्म तारीख 21 नवंबरए 1941 जन्म स्थान खरोदए विजापुर तालुकाए जिला मेहसाणा। स्थायी पता -रु39यधरम-रु39यए शान बंगलोस के पासए शिलज अहमदाबाद। वर्तमान पता राजभवनए उत्तर प्रदेशए लखनऊ । शिक्षा एमएससीए एमएड यगोल्ड मेडलिस्टद्ध। व्यवसाय सेवानिवृत्त प्राचार्य यमोहिनाबा गर्ल्‍स हाई स्कूलए अहमदाबादद्ध एवं समाज. सेवा। साहित्यिक गतिविधियाँ समय.समय पर -रु39यधरती-रु39यए -रु39यसाधना-रु39य एवं -रु39यसखी-रु39य पत्रिकाओं के लिये लेख लिखती रही। रूचि अध्ययनए लेखनए यात्राए जनसम्पर्क। प्रकाशित पुस्तक -रु39यए मने हमेशा याद रहेशे-रु39ययगुजराती संस्करणद्ध। -रु39यप्रयास-रु39य  -रु39यप्रतिबिंब-रु39य संसदीय जीवन  राज्य सभा सदस्यए वर्ष 1994.1998 ।  वर्ष 1998 मांडल विधानसभा क्षेत्र जिला अहमदाबाद से चुनकर विधायक बनी। वर्ष 1998 से 2002 शिक्षा यप्रारंभिकए माध्यमिकए वयस्कद्ध एवं महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रही।  पाटन विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2002 से दूसरी बार विधायक बनी और गुजरात शिक्षा मंत्री लगातार चुनाव जीत नही पाते थे ऐसी मान्‍यताओं को गलत साबित कि...

अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने दी विदाई

Image
लखनऊ: 29 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक व उनके परिवार के सदस्यों को लखनऊ से मुंबई प्रस्थान पर राजभवन के पोर्टिको तक आकर भावपूर्ण विदाई दी। राजभवन में सेना द्वारा श्री नाईक को ‘गार्ड आॅफ आॅनर’ दिया गया। निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक को अमौसी हवाई अड्डे पर मुंबई प्रस्थान से पहले पी0ए0सी0 द्वारा ‘गार्ड आॅफ आॅनर’ दिया गया। अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री श्री मुुकुट बिहारी वर्मा, राज्यमंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, कुलपतिगण तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण ने उपस्थित होकर उन्हें विदाई दी।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन परिसर में पौधरोपण किया

Image
लखनऊ: 29 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन प्रागंण में ‘मौलश्री’ का पौधा रोपा। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन, अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, विशेष सचिव डाॅ0 अशोक चन्द्र सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजकीय बालगृह का निरीक्षण किया

Image
लखनऊ: 29 जुलाई, 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह (शिशु) का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने बालगृह के बच्चों को फल एवं चाकलेट उपहार स्वरूप दिया। बालगृह में नवजात से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है। राज्यपाल ने बालगृह के न्यायालय कक्ष, बाल कल्याण समिति कक्ष, शिक्षण कक्ष, दत्तक ग्रहण ईकाई कक्ष एवं दिव्यांग बच्चों के कक्ष का निरीक्षण किया तथा बारीकी से बच्चों के बारे में जानकारी भी प्राप्ति की। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया तथा बच्चों ने उन्हें ‘बच्चे मन के सच्चे’ तथा ‘एक कौआ प्यासा था’ गीत गाकर भी सुनाया। श्रीमती पटेल ने बाल कक्ष से निकलकर रसोई घर व भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। खाना बना रही महिलाओं से पूछा, ‘बच्चों के लिये आज क्या बन रहा है और नवजात शिशुओं के लिये क्या व्यवस्था है।’ उन्होंने यह भी जानकारी प्राप्त की कि कुपोषित बच्चों के लिये डाइट चार्ट और चिकित्सकों की क्या व्यवस्था है।

आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल पद की शपथ ली

Image
लखनऊ: 29 जुलाई, 2019 राजभवन के गांधी सभागार में आज आयोजित समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने श्रीमती आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह का संचालन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने किया और माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार के पत्र को पढ़ा। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में माननीय राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का अनुसरण करते हुये वर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक मनोनीत राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सहित मंच पर आये तथा शपथ ग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ कराई। शपथ ग्रहण के पश्चात् श्री नाईक ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल की कुर्सी पर आसीन कराया। शपथ लेने के बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के लाॅन में सेना द्वारा दिये गये ‘गार्ड आफ आनर’ का निरीक्षण किया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को श्री नाईक ने राज्यपाल का कार्यालय कक्ष दिखाया तथा उन्हें अपनी पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ की प्रतियाँ भी भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के परिजन एवं अतिथि,...

फर्जी ऑफिस खोल कर व्यापारियों से लाखों के लैपटॉप लेकर फरार

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, २०१९: विभूति खण्ड में साइबर हाइट्स लेवना बिल्डिंग में दो माह पूर्व फर्जी ऑफिस खोल कर व्यापारियों  से  लाखों के लैपटॉप लेकर फरार अपरधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी  के अनुसार दो माह पूर्व ऑफिस कार्य हेतु लैपटॉप लेने के लिए व्यापारियों से संपर्ककिया तथा लैपटॉप का सौदा तय होने पर पोस्ट डेटेड चेक देकर लैपटॉप की डिलीवरी लेली परन्तु  समय पर पेमेंट न होने  पर जब व्यापारी अपने पेमेंट के लिए गए तो ऑफिस बंद मिला। सभी व्यापारियों ने उनके खिलाफ विभूति खण्ड  थाने  में  मुकदमा पंजीकृत कर दिया। विभूति खण्ड पुलिस टीम व साइबर सेल द्वारा अपरधियों का साइबर तकनिकी तथा सर्विलांस की मदत से अपरधियों को धार दबोचा जिन में नितिन भारद्वाज पुत्र ए0 सी0 शर्मा निवासी 25D विपुलवर्ड थाना सदर गुरुग्राम ,नाथू बैरवा पुत्र रामलाल बैरवा निवासी ग्राम अडतापूरा थाना तुंगा जिला जयपुर पूर्वी है। 

रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 रोडवेज बस और ट्रक  की भिड़ंत  में बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया इस  दुर्घटना में एक बच्चा सहित तीन लोग घ्याल हो गए। जानकारी  के अनुसार   उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के झॉसी क्षेत्र के झॉसी डिपो की बस संख्या- यू0पी0 77ए0एन0 0180 जो सोमवार को  कानपुर से झॉसी जा रही थी झॉसी से लगभग 12 किमी0 पहले ढ़िगरा नामक स्थान पर चालक अपनी बस लेकर अपने बायें जा रहा था कि एक ट्रक ओवर टेक करके अचानक बस के आगे आ कर ब्रेक ले ली जिससे बस का अगला हिस्सा ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में 03 यात्रियों को मामूली चोट लगी दुर्घटना में घायल यात्रियों में एक पुरूष, एक महिला, एक बच्चा था। तीनों यात्री ऑटो से अपने-अपने घर चले गये। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

रेलवे सुरक्षा बल ने मुक्त कराया अवांछनीय तत्वों से तीन नाबालिग लडकियाँ

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 : यात्री यातायात के सुगम आवागमन के अतिरिक्त उत्तर रेलवे , लखनऊ मण्डल पुनीत सामाजिक कार्यों की दिशा में भी निरन्तर जागरूक एवं सतर्कता के साथ अपना योगदान प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है एवं इसी क्रम में मंडल के रेलवे सुरक्षा बल को विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई कि रविवार को गाडी संख्या 13483 मालदा टाउन से नई दिल्ली, फरक्का एक्स. में तीन नाबालिग लड़कियों को अवैध रूप से दिल्ली ले जाया जा रहा है l प्रकरण के संज्ञान में आते  ही रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  सम्पूर्ण रेल गाडी की सघन जाँच की एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर  मालीपुर रेलवे स्टेशन पर इंजन से संलग्न तीसरे कोच में तीन नाबालिग लड़कियों को दो अन्य व्यक्तियों के साथ पकड़ लिया l इन पांचों व्यक्तियों को मालीपुर स्टेशन पर उतार लिया गया l पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति उक्त तीनो लड़कियों के विषय में कोई संतोष जनक  उत्तर न दे सके l अतः इस प्रकरण पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उक्त तीनों लड़कियों को जिला प्रशासन अधिकारी जौनपुर के सुपुर्द किया गया तथा संदिग...

उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल ने प्रस्तुत किया मानवजीवन की सुरक्षा का उदाहरण

Image
लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 : उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल यात्री यातायात के साथ मानवीय मूल्यों एवं मानव जीवन की सुरक्षा तथा संरक्षा  के प्रति पूर्ण  निष्ठा एवं संकल्प के साथ अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है।  इसी क्रम में आज दिन सोमवार  को अकबरपुर-टांडा रेलखंड पर स्थित एक मानवरहित समपार फाटक पर एक स्कूल वैन जिसपर स्कूल के बच्चे सवार थे, का चालक असावधानीपूर्वक रेल नियमों की अवहेलना करते हुए  फाटक पार कर रहा था, तभी अचानक रेल पथ पर मालगाड़ी आ गई I इस मालगाड़ी पर लखनऊ मंडल, उत्तर रेलवे के वाराणसी मुख्यालय के अधीन कार्यरत चालक एवं उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के शाहगंज मुख्यालय में कार्यरत गुड्स गार्ड कार्यरत थे I मालगाड़ी चालक द्वारा रेलपथ पर स्कूली वैन को देखते ही तत्काल बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया ,एवं इस प्रकार एक अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सका तथा मानव जीवन की रक्षा संभव हो सकी I मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे ,लखनऊ , संजय त्रिपाठी ने अवगत  कराया कि रेल  यात्रियों तथा आमजन की जानमाल की सुरक्षा एवं संरक्षा ...

इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त

Image
इलाहाबाद (अपवा न्यूज़) दिनांक 29 जुलाई, 2019 : इलाहाबाद-फाफामऊ सेक्शन पर इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते  रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से निरस्त,मार्ग परिवर्तित या रोककर चलाया जाना सुनिश्चित  है।  रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल इलाहाबाद-फाफामऊ रेल सेक्शन पर  इलाहाबाद-प्रयाग स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए  दिनांक 30.07.2019 से 01.08.2019 तक यातायात ब्लॉक लेगा । जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी :- रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां- 54102/54101 कानपुर सेंट्रल-प्रयाग-कानपुर सेन्ट्रल पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 को रद्द रहेगी। 75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग घाट-गाजीपुर सिटी पैसेंजर दिनांक 30.07.2019, 31.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी। 54213 प्रयाग घाट-जौनपुर पैसेंजर दिनांक 29.07.2019 और 31.07.2019 को रद्द रहेगी । 54214 जौनपुर-प्रयाग घाट पैसेंजर दिनांक 30.07.2019 और 01.08.2019 को रद्द रहेगी...

प्रधानमंत्री अखिल भारतीय बाघ आकलन- 2018 के चौथे चक्र का परिणाम जारी करेंगे

प्रधानमंत्री   श्री नरेन्‍द्र मोदी   सोमवार ,  29 जुलाई ,  2019 को लोक कल्याण मार्ग पर अखिल भारतीय बाघ आकलन - 2018 के चौथे चक्र का परिणाम जारी करेंगे। माना जाता है कि बाघ आकलन अभ्‍यास कवरेज ,  नमूने की गहनता और कैमरा ट्रैपिंग  की मात्रा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा वन्य जीव सर्वेक्षण प्रयास    है। भारत प्रत्‍येक चार वर्ष में अखिल भारतीय बाघ आकलन करता है। आकलन के तीन चक्र 2006 ,  2010 और 2014 में पहले ही पूरे हो चुके हैं। सरकार और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने भी जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए बाघों का आर्थिक मूल्यांकन किया है। इस तरह की युक्तियों और प्रक्रियाओं को कानूनी रूप से अनिवार्य बाघ संरक्षण योजना के माध्यम से संचालित किया गया है जिससे इसका संस्‍थागत होना सुनिश्चित किया जा सके।

अमित शाह ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया

केंद्रीय   गृह   मंत्री   श्री   अमित   शाह   ने   आज   लखनऊ   में   यूपी   इन्वेस्टर्स   समिट   की   दूसरे   ग्राउंड   ब्रेकिंग   सेरेमनी   का   उद्घाटन   किया।   उन्होंने 65,000  करोड़   रुपये   से   अधिक   की  250  परियोजनाओं   की   आधारशिला   रखी। इस   अवसर   पर   बोलते   हुए   श्री   शाह   ने   कहा   कि   प्रधान   मंत्री   श्री   नरेंद्र   मोदी   ने  ’ न्यू   इंडिया ’   का   सपना   देखा   है।   उन्होंने   प्रत्येक   नागरिक   के जीवन   को   छूने   और   भारत   को   दुनिया   की   शीर्ष   तीन   अर्थव्यवस्थाओं   में   से   एक   बनाने   के   लिए  ' ट्रांसफॉर्मिंग   इंडिया '  के   प्रधान   मंत्री   के ...

सुगम्‍य चुनाव ; लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग का एक सफल प्रयास

Image
‘’ सुगम्‍य चुनाव’’ का ध्‍येय चुनाव आयोग की कई अभिनव पहलों में से एक था जिसे आयोग ने विश्‍व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सभी के लिए समावेशी एवं प्रतिभागी बनाने के लिए आरंभ किया था। इस चुनाव के दौरान दिव्‍यांगजनों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष फोकस दिया गया था। 910 मिलियन मतदाताओं में कुल 62,63,701 दिव्‍यांगजन पंजीकृत थे। दिव्‍यांगजनों के लिए सुविधा  दिव्‍यांग एवं वरिष्‍ठ नागरिक मतदाताओं का मानचित्रण मतदान केन्‍द्र वार किया गया था जिससे कि चुनाव के लिए उन्‍हें लक्षित और आवश्‍यकता आधारित सहायता उपलब्‍ध कराई जा सके। चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्‍द्रों को व्‍हील चेयरों की पर्याप्‍त आपूर्ति के साथ सुसज्जित किया गया था और यह सुनिश्चित किया गया था कि सभी मतदान केन्‍द्रों में दिव्‍यांग जन मतदाताओं के लिए मजबूत रैम्‍प की व्‍यवस्‍था हो। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सभी मतदान केन्‍द्रों में एक संकेत भाषा विशेषज्ञ, पहचानसूचक और परिवहन सुविधा की व्‍यवस्‍था थी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुविधा के लिए हर दरवाजे पर पंजीकरण मुहिम चलाई गई। सुगम पंजीकरण के ल...