बिना टिकट रेल यात्रियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान

लखनऊ(अपवा न्यूज़) दिनांक 31जुलाई, 2019 : मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार मंडल स्तर पर सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत आज दिन बुद्धवार को जगतोष शुक्ला,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों के विरुद्ध लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड पर चेकिंग अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत विभिन्न रेलगाड़ियों की जाँच की गयी जिसमे 12541 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस, 12556 गोरखधाम सुपरफास्ट , 13020 हावड़ा- देहरादून, दून एक्स, 13484 फ़रक्का एक्स, 13010 दून एक्स, 12589 राप्ती सागर सुपरफास्ट, 13151 सियालदह –जम्मूतवी समेत सहित 09 गाडियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान 478 बिना टिकट,अनियमित टिकट यात्रियों को यात्रा करते पाया गया जिनमे 11 पुलिस कर्मी व 10 एम.एस.टी. धारक भी सामिल थे , जिनसे 1,78,420 रु0 जुर्माना वसूला गया I इस टिकट चेकिंग अभियान में साहायक वाणिज्य प्रबंधक एस.एस. यादव, 12 टिकट चेकिंग कर्मचारी एवं जी० आर० पी० के 05 कर्मचारी उपस्थित रहे ...