कोयलाबास, जनपद बलरामपुर में जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और SSB की समन्वय बैठक
आज दिनांक 23 जून, 2020 को कोयलाबास, थाना जरवा में स्थित 9वीं बटालियन SSB के कंपनी मुख्यालय में जिला प्रशासन, जनपदीय पुलिस, वन विभाग और SSB के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।
शासन के निर्देशों के अनुसार उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया, जहाँ अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता है। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो निम्नवत हैं:
1. SSB, पुलिस, वन विभाग और राजस्व के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक सप्ताह संयुक्त गश्त (JOINT PATROLLING) किया जाएगा। इस संयुक्त गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामों में बैठक करके जन संवाद स्थापित किया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे सभी बॉर्डर पिलर्स को इस संयुक्त गश्त के दौरान नियमित रूप से चेक किया जायेगा।
2. SSB और पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह संयुक्त रूप अलग अलग स्थानों पर पिकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाएगी।
3. इंटेलीजेंस कोऑपरेशन और इंटेलीजेंस शेयरिंग के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से हर माह सभी इंटेलीजेंस एजेंसीज के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिनमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। जनपदीय इंटेलीजेंस टीम से समन्वय स्थापित करने के लिए SSB से एक नोडल अधिकारी तैनात करने के लिए अनुरोध किया गया।
4. जनपदीय पुलिस कंट्रोल रूम और SSB के कंट्रोल रूम के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए व्यवस्थित प्रक्रियाएं प्रारम्भ की जाएंगी।
5. सीमावर्ती क्षेत्रों में मटर, वन्य उपज, आदि की तस्करी में संदिग्ध लोगों को चिन्हित करके प्रशासन, पुलिस, वन विभाग और SSB द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। कुछ प्रक्रियागत रुकावटों को भी दूर किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री देव रंजन, जिला वन अधिकारी श्री रजनीकांत, 9वीं बटालियन SSB कमांडेंट श्री उपेंद्र रावत, ADM बलरामपुर श्री अरुण कुमार शुक्ला, ASP बलरामपुर श्री अरविंद मिश्रा, SDM तुलसीपुर श्री विनोद कुमार सिंह, CO तुलसीपीर श्री शिव प्रसाद,SDM नगर श्री नागेंद्र नाथ, CO सदर श्री प्रेम कुमार थापा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद बलरामपुर
Comments