गोरखपुर-/आम तोड़ने को लेकर विवाद में मारपीट, आठ घायल
थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में बुधवार को अखिलेश व जयनारायण के बीच आम तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से अखिलेश पाण्डेय की पुत्री नीलम पांडेय 22 वर्ष के चेहरे पर दूसरे पक्ष के लोगों ने वार कर दिया। जिससे नीलम, अखिलेश, प्रवीन व नवीन घायल हो गए। दूसरे पक्ष से जयनारायण, अवधनारायण, विपिन व अनूप को भी चोट आई है। अखिलेश पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। दूसरे पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments