टिड्डी दल का हमला



हरदोई जिले में अचानक शाम को टिड्डी दल ने जिले के पूर्व व पश्चिम इलाको पर हमला बोल दिया हजारो की संख्या में आसमान में उड़ती टिड्डियों की सेना ने जिले में दस्तक दी और कुछ गांवो की फसलों को अपना शिकार भी बनाया ।लेकिन प्रशासन  तथा किसानों के द्वारा पहले से की गई तैयारियों के आगे टिड्डी की सेना को जिले से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।किसानों ने थाली बजाकर व अन्य आवाज कर उनको अपने खेतों से खदेड़ दिया।प्रशासन ने भी अपने उपाय करने शुरू कर दिए केमिकल का छिड़काव करवाया जिससे टिड्डियों का दल जिले के पड़ोस के जिलों की ओर निकल गया।टिड्डियों की सेना को खदेड़ कर भगा देने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।लेकिन जिन खेतो में टिड्डियों का दल महज चन्द मिनटों भी बैठ गया वहां की फसलों को बर्बाद कर गया।मक्का की फसल की पत्तियों को चन्द मिनट में चट कर गया टिड्डी दल।डीएम पुलकित खरे ने दी जानकारी कहा पहले से की गई तैयारियों के चलते टिड्डी दल हरदोई जिले के बॉर्डर से लगे जिलों सीतापुर व फरुखाबाद की तरफ चला गया है।फिलहाल प्रशासन और किसान दोनों ने राहत की सांस ली ।फिलहाल टिड्डी दल के चले जाने से एक बड़ी समश्या से निजात मिल गई है ज़िले  के किसानों को।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय