दबाव में बिखर रहा जिलाप्रशासन , स्थानीयों को कैद , आगन्तुओं को आज़ादी

विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोविड-19 के चार संक्रमितों की पुष्टि के पश्चात जिलाप्रशासन ने विन्ध्याचल कस्बे को पूर्णतया सीलबंद कर दिया है । स्थानीय पुलिस प्रशासन के इस निर्देश को कड़ाई के साथ पालन कराने में काफी हद तक सफल भी रही है । कड़ाई कुछ इस कदर प्रभावित है कि रोजमर्रा की दुकानें भी बंद पड़ी है । स्थानीयों ने भी सतर्कता में कोई कसर नही छोड़ी है , पर ऐसा कौन सा कारण है जो इस हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आँगतुओं पर अंकुश नही लग पा रहा है । इस स्थिति को देखते हुए तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि जिलाप्रशासन या तो अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निर्वहन नही कर पा रहा है अथवा किसी प्रकार का दबाव महसूस कर रहा हो । विगत कुछ दिनों में ऐसे कई मुद्दों पर जो कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उचित नही है जिलाप्रशासन द्वारा नज़रअंदाज किया गया है । सिर्फ स्थानीयों पर ही इतनी कठोरता का कारण स्थानीयों के समझ के परे है ।
अनूप कुमार सोनी ब्यूरो चीफ 
विंध्याचल मिर्ज़ापुर

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय