खरारा पुल पास मिला शव, गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराया था परिवार

लखनऊ, चिनहट के रहने वाले हैं चाँद बाबू पेशे से ड्राइवर थे, अपने परिवार का पालन पोषण ड्राइवरी करके पूरा करते थे, 17 तारीख बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे घर से निकले, तो लौट कर वापस नहीं आए, परिवार को अनहोनी की आशंका हुई तो चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी थी की, अचानक 21 तारीख को मृतक के भाई पर फोन आता है, और सूचना मिलती है कि मृतक की स्कूटी एक्टिवा खरारा पुल से कुछ ही दूरी पर खड़ी हुई है, मौके पर पुलिस और परिवार के सदस्य सभी मौके पर पहुंचते हैं, तो मृतक का पर्स और स्कूटी प्राप्त होती है, जिसके तुरंत बाद गोताखोर को बुलाया जाता है, और पुल के अंदर गोताखोर बॉडी को ढूंढने में लग जाते हैं, कुछ समय बाद एक शव निकाला जाता है, अनुमानित एक हफ्ते पुराना शव बताया जाता है, शव इतना फूल जाता है, की परिवार वालों को पहचान पाना मुश्किल होता है, जिसे परिवार असमंजस में होते हैं, शव को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है, परिवार अभी इस बात से स्पष्ट नहीं है, की शव मृतक का है, या किसी और का, रिपोर्ट आने तक परिवार इंतजार में, परिवार में मां और पत्नी का बुरा हाल, परिवार के सदस्यों से बात कर के मालूम चला,  यह बात मां और पत्नी को नहीं बताई गई, माँ लगातार अपने बच्चों से यह पूछ रही हैं, कि उनका बेटा कब आएगा, पता चला या नहीं ऐसे, तमाम सवाल अपने लड़कों से कर रही हैं,

अध्यक्ष/संपादक- अपवा

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय