छुट्टी पर गोरखपुर आये दो सिपाहियों में एक निकला कोरोना पॉजिटिव
अधिकारियों के आदेश पर वार्ड नंबर 52 मियां बाजार के पार्षद मोहम्मद असलम ने कराया सील
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के पास का
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार नियर मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के पास किराए के मकान में रहे एक पुलिस के परिवार में एक भाई कोरोना पॉजिटिव निकला। बहराइच में तैनात दोनों सिपाही लॉकडाउन के दौरान छुट्टी पर गोरखपुर आए थे । वापस बहराइच पहुंचने पर कोरोनावायरस की लक्षण प्रतीत होने पर एक भाई प्रशांत कुमार ने जब जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है उसके बाद से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पुलिस ने परिवार के लोगों को दी और एहतेयात बरतने का निर्देश दिया गया शनिवार को दोपहर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी नखास चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह कांस्टेबल पीयूष सिंह पूरे टीम के साथ आकर क्षेत्र में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराए गया और वार्ड नंबर 52 मियां बाजार के पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ सन्नू भी मौजूद रहे अधिकारियों के निर्देश पर बांस बल्ली की सहारे क्षेत्र को सील कर दिया गया । मीडिया से बात करते हुए पार्षद मोहम्मद असलम उर्फ सन्नू ने कहा कि कई बार अधिकारियों को पीपी किट राशन आदि के लिए पत्र लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है मेरे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मेरे वार्ड में कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिल रही हैं ऐसे में बिना पीपी किट के क्षेत्र में भ्रमण करना मुश्किल हो गया है।।।
Comments