पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की इलाज के दौरान की मौत

गोरखपुर। दिनांक 9.06.2020 को समय लगभग सायं 06.30 बजे गुलरिहा थाने की सी.यू.जी मोबाईल पर बदमाशो द्वारा झुगिया बाजार मे गोली चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई इस सूचना पर गुलरिहा पुलिस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना होकर जरिये मोबाईल सूचना से डी.सी.आर व वरिष्ट उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुए घटना स्थल झुगिया बाजार थाना क्षेत्र गुलरिहा पहुँची तो जानकारी हुई कि, छोटू प्रजापति उर्फ आशीष प्रजापति पुत्र अच्छेलाल प्रजापति निवासी झुगिया बाजार थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के ऊपर बदमाशो द्वारा फाईरिंग की गयी । बदमाशो के भागने की दिशा मे पीछा किया गया तो ज्ञात हुआ कि शाहगंज जंगल छत्रधारी थाना क्षेत्र पिपराईच मे बदमाशो द्वारा दीपचन्द निषाद पुत्र रामसकल उम्र-40 वर्ष, आदित्य शर्मा पुत्र राजू शर्मा उम्र-12 वर्ष, को गोली मारकर घायल किया गया । घायलों को जनता के सहयोग से पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज भेजते हुए बदमाशो का पीछा किया गया । डाक्टर द्वारा इलाज के दौरान घायलो को खतरे से बाहर बताया गया। सेमरा नं01 जेमिनी पैराडाईज के पास थाना क्षेत्र गुलरिहा में पुलिस व क्राईम ब्रांच/स्वाट टीम से बदमाशो की मुठभेंड हुई जिसमे बदमाश विपिन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी व्यासनगर, पादरी बाजार, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर पुलिस की गोली से घायल हो गया । विपिन सिंह का आपराधिक इतिहास है तथा थाना शाहपुर का हिस्ट्रीशीटर है । विपिन सिंह के पास से दो असलहे मय कारतूस भी बरामद हुआ अन्य बदमाशो की तलाश की जा रही है । अपराधी विपिन सिंह को मेडिकल कालेज गोरखपुर मे भर्ती कराया गया । जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । घटना के सम्बन्ध मे मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय