रिटायर्ड डिफेंस आईएएस के घर पर बदमाशों ने की लूट,,
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भीटी तिवारी गांव में बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर की 1 लाख 50 हजार की लूट,वृद्ध दम्पति को रॉड से पीटकर बंधक बनाया,असलहा दिखाकर की गई नकदी व जेवर की लूट की जानकारी मिली है।भीटी तिवारी गाँव के रहने वाले पूर्व डिफेंस आईएएस त्रियुगी नारायण,पत्नी मनोरमा के साथ रहते हैं।पूर्व आईएएस त्रियुगी,पुलिस को दी गयी घटना की तहरीर,फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा।पुलिस टीम जांच में जुटी।।।
Comments