गोरखपुर में आये एक लाख पचास हजार मजदूरों के खाते पहुचेगा एक हजार

गोरखपुर के अठारह हजार मजदूरों के खाते में पहुचा एक हजारदो से तीन दिन में सभी मजदूरी के खाते पहुच जायेगा धनराशि गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दस लाख  48 हजार 166 श्रमिक परिवारों के खाते में प्रत्येक श्रमिकों को 1000 रूपये प्रतिमाह देगी। आज पाच कालिदास मार्ग आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डीबीटी के जरिये 104 करोड 82 लाख रूपये  आनलाइन हस्तांतरण किये गोरखपुर के एक लाख पचास हजार मजदूरों के खाते में भी पहुचेगा एक हजार आज अठारह हजार मजदुरो के खाते में पहुचा एक हजार रूपये । इस अवसर पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व राजस्व ( राज्य मंत्री) विजय कश्यप भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे गोरखपुर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह तहसीलदार सदस्य डॉ संजीव दिक्षित तहसीलदार कैंपियरगंज संजय सिंह व प्रवासी  मजदूर जंगल चौरी निवासी दीपू व संदीप से वार्ता कर मोबाइल पर आए हुए मैसेज को चेक कर परिवार के सदस्यों का भी हालचाल सीएम ने प्रवासी मजदूरों से पूछा की जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन किट एवं सुविधाओं आप को प्राप्त हुयी या नही मजदूरों ने बताया कि हमारे खाते में एक हजार रुपये आने का मैसेज आ गये व जिला प्रशासन द्वारा राशन किट मिल चुका है साथ मे सीएम ने कहा कि राशन कार्ड भी प्रशासन आप सभी को उपलब्ध करायेगी  सीएम ने कहा कि अगर आप गोरखपुर में अपनी मजदूरी व कार्य करना चाहते हैं तो आप लोगों को जिला प्रशासन कार्य उपलब्ध कराएगी जो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय