हरदोई शिक्षा विभाग के सरकारी निर्माण कार्य में लापरवाही एवं हेराफेरी किये जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज ।
निर्माणाधीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नामित फर्म/ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज ।डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर आर ई एस विभाग ने दर्ज कराई रिपोर्ट।
हरदोई. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इनायतपुर वि0 खं0 भरखनी, दुगौना वि0खं0 कोथावां, रहीमपुर वि0खं0 हरियावां, मैसंरी वि0खं0 टड़ियावां, सहिजना वि0खं0 बावन तथा अल्हादादपुर वि0खं0 अहिरोरी में खराब प्रगति तथा इन भवनों पर विद्युत कार्य पर नामित मेसर्स एम0एफ0 इलेक्ट्रिकल्स (प्रो0 रामसिंह) ठेकेदार, निवासी 21/1183 इन्दिरा नगर लखनऊ के द्वारा कार्य का टेण्डर लेकर कार्य समय के अन्तर्गत पूर्ण न कराने, लाॅक डाउन खुलने के पश्चात भी फर्म/ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारम्भ न किये जाने तथा कार्य में किसी प्रकार की रूचि न लेने व ठेकेदार द्वारा दबंगई के कारण सरकारी कार्य में लापरवाही एवं हेराफेरी किये जाने से सरकारी कार्य बाधित हो रहा है।
उन्होने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कई बार कार्य पूर्ण कराने के नोटिस भी जारी किये गये है, सम्बन्धित फर्म/ठेकेदार द्वारा कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नही आयी है। सम्बन्धित फर्म/ठेकेदार के विरूद्व सरकारी कार्य में लापरवाही एवं बाधा पहुॅचाने पर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करायी गयी है।
Comments