गोरखपुर के गोलघर को मिलेगी जाम से निजात, जानिए क्या-क्या होगा बदलाव,
गोलघर स्थित काली मंदिर चौराहा और सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कैंट कार्यालय को तोड़ने का फैसला हुआ है। चौराहे पर लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भी हटाकर दूसरे जगह लगाई जाएगी। सड़क व चौराहे के चौड़ीकरण की डिजाइन तैयार है। इस पर 484 लाख रुपये खर्च होंगे। एक सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा।
काली मंदिर चौराहा पर जबरदस्त जाम लगता है। इसका असर पूरे गोलघर पर रहता है। इसी का नतीजा रहा कि चौराहे के साथ ही सड़क चौड़ी करके जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद शुरू हुई, जो अब पूरी होने वाली है। चौराहा चौड़ीकरण का टेंडर हो गया है।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसपी सिंह की देखरेख में जल्द ही सीओ कैंट का कार्यालय तोड़ा जाएगा, फिर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति शिफ्ट की जाएगी। सीओ कैंट का नया कार्यालय चौराहे पर ही कुछ पीछे हटकर बनाया जाएगा। यह जिम्मेदारी भी लोक निर्माण विभाग को मिली है। काली मंदिर चौराहे के दोनों तरफ फुटपाथ रेलिंग भी बनाई जाएगी।
Comments