खजनी में चला क्षेत्राअधिकारी खजनी का चेकिंग अभियानलापरवाह दुकानदारों पर काटा गया चलान

कोविड 19 कोरोना वायरस रूपी वैष्विक महामारी के बढ़ते ग्राफ को देख खजनी पुलिस कमर कस लिया है । खजनी थाना क्षेत्र में क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण का अभियान लगातार चलाया जा रहा है । लापरवाह दुकानदार पर चालान काटने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है । बिना मास्क लागये घुम रहे बाइक सवारों किसी हाल में नही बक्शा जा रहा है । किसी भी दशा में बिना मास्क लागये चलने वालों का अनुमति नही होगी ।
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में क्षेत्राअधिकारी योगेंद कृष्ण नारायण का चालान काटने का अभियान चला । इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शूकल के उपस्थित से खजनी के समस्त स्टॉप को लेकर कस्बे अभियान चला चलाया गया । लॉक डाउन में जिलाधिकारी द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है । लगातार अनियमियता बरतने वाले दुकानदारों पर आज इंस्पेक्टर प्रदीप शूकल के निर्देशन में चालान काटा गया । उक्त अभियान मे क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रदीप शूकल उपनिरिक्षक अवधेश उपाध्याय, अरविंद यादव, जयप्रकाश यादव ,हेड कांस्ट्रेबल प्रभाकर पांडेय ,राधे स्याम यादव ,कृष्ण कुमार ,लगे रहे ।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय