समाजवादी पार्टी के यूथ संगठनों पर जो लाठीचार्ज हुआ इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया

गोरखपुर। शास्त्री चौराहे पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड गोरखपुर के नेतृत्व में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के यूथ संगठनों पर जो लाठीचार्ज हुआ इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। समाजवादियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के  जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी ने कहा कि वर्तमान सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नौजवानों की आवाज दबा रही है पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मुद्दे पर विफल है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों नौजवानों के विरोध में काम कर रही है।लखनऊ समाजवादी पार्टी के नौजवानों पर लाठी चार्ज करके सरकार ने अपनी कायरता का परिचय दिया है।महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबी नही बल्कि गरीबो को मिटा रही है सरकार के पास काम करने का कोई विज़न नही है बस नफरत की राजनीति पर इनका वोट बैंक है।सपा महानगर के पूर्व सचिव आफताब अहमद ने कहा कि योगी सरकार निहत्ते नौजवानों पर लाठी चला रही है।जबकि नौजवान महंगाई,पेट्रोल,व खराब ला एंड ऑर्डर पर विरोध कर रहे थे।उनपर लाठी चलना बेहद दुखद है।
इस मौके पर डा आज़म लारी,चर्चिल अधिकारी,आफताब अहमद,मनोज यादव,रामनाथ यादव, जेपी यादव,विक्रांत उपाध्याय,अमित शाही,राजन गुप्ता,औरंगज़ेब खान,धर्मेंद्र यादव,रामा यादव,आशुतोष गुप्ता,मिरतुंजय यादव, रामा यादव,अविनाश तिवारी,देवांश श्रीवास्तव,अंश कश्यप, इमामुद्दीन अहमद, मोहम्मद जैद,विजय यादव,मो अयाज़,नवाज़ लारी,मो तंज़ील,अफ़ज़ल लारी आदि मौजूद थे।।।।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय