सपा यूथ ब्रिगेड गोरखपुर के नेतृत्व में कल हुई 20 जवानों की शहादत पर मोमबत्ती जला के श्रद्धांजलि दी,
गोरखपुर। माननीय मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड गोरखपुर के नेतृत्व में कल हुई 20 जवानों की शहादत पर मोमबत्ती जला के श्रद्धांजलि दी गयी। ।इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष डा मो आज़म लारी ने कहा कि वर्तमान की सरकार निकम्मी है
समाजवादी पार्टी और विपक्ष के लोग निरंतर आगाह कर रहे थे कि चीन हमारे देश मे घुसता आ रहा है पर इस सरकार ने इसपर कोई अमल नही किया वो बिहार चुनाव पर वयस्त थे और इतनी बड़ी घटना घट गई।वही यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी ने कहा कि एक के बदले 10 सर लाने का झूठा वादा करने वाली केंद्र सरकार हर मुद्दे पर विफल है।इनको सिर्फ आपस मे लड़ा के भावना भड़का के वोट लेना आता है।ज़मीन पर इनको काम नही करना।सपा महानगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि मज़दूरो के साथ दुर्वेयवहार पूरे देश ने देखा।ये बे औलादो की सरकार है इनको किसी के परिवार का दर्द नही पता।
इस मौके पर डा मो आज़म लारी,चर्चिल अधिकारी,राजन गुप्ता,आफताब अहमद,डा विक्रांत उपाध्याय,दिव्यांश श्रीवास्तव,नवाज़ लारी,मो फ़ैज़,अंश कश्यप, उमेश दत्त शुक्ल,आशिष श्रीवास्तवा,मो अयाज़,आकाश गौड़,फ़ैज़ खान,सालोमन रो,मोरिसन जोज़फ़,आशीष जॉन,आदि समाजवादी साथियो ने श्रद्धांजलि दी।।।
Comments