अवेध असलाह फैक्ट्री का खुलासा
जिले में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अवैध असलहों से वारदातों को अंजाम देने वालों के असलाह खरीद करने के अड्डों का पता लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक अभियान की शुरुआत की थी।जिसके चलते आज एक बड़ी सफलता हरदोई पुलिस के हाथ लगी करीब आधा दर्जन शस्त्र बरामद कर अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया। एक अपराधी कि गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हरियाँवा थाना क्षेत्र के अरुआ गाँव में आम के बाग में झाड़ियों के अंदर खाली पड़े खंडहर से सुरेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।जो विगत लंबे समय से अवैध असलहा फैक्ट्री को चला रहा था।ये आरोपी अवैध रूप से अपराधियों व अन्य को असलहे बेचते थे।आज मुखविर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से दो देशी तमंचे 315 बोर, तीन देशी तमंचे 12 बोर, एक अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 व 12 बोर, एक साइकिल रिम, एक धौकनी व शस्त्र बनाने के समान आदि को बरामद किया गया।साथ ही अर्ध निर्मित शस्त्र भी बरामद किए गए।
बाईट--ज्ञानंजय सिंह--अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी
आनंद शुक्ला हरदोई 9918147000
Comments