जनपद बलरामपुर में भ्रष्टाचार के सम्बंध में प्रथम दृष्टया दोषी थाना गौरा चौराहा के SHO और दो पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित
आज दिनांक 24 जून, 2020 को लगभग 11 बजे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के संज्ञान में व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा कुछ ऑडियो क्लिप्स भेजी गयीं, जिनमें जनपद बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा के कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा एक FIR के वादी से रिश्वत लेकर मुकदमे में फर्जी धाराएँ बढ़ाने की बात की जा रही है।
इस अति गंभीर प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं और CO सिटी के माध्यम से जाँच की गई। ऑडियो क्लिप में बहुत अधिक स्पष्टता न होने के बाद भी प्रथम दृष्टया SHO गौरा चौराहा, थाने का एक मुंशी और एक सिपाही इस ऑडियो क्लिप में दोषी परिलक्षित हो रहे हैं।
तत्काल प्रभाव से उपरोक्त तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और CO सिटी को दो दिन में इसकी जाँच पूर्ण करके जाँच आख्या देने के लिए निर्देशित कर दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा सके।*
Comments