थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर द्वारा कुंडे से लटक कर आत्महत्या करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति

 दिनांक 14 जून 2020 को थाना सादुल्लाह  नगर के ग्राम मुबारकपुर के ग्राम प्रधान श्री मुन्नालाल पुत्र रामदीन द्वारा सूचना दी गई कि गांव के ही भोला वर्मा के मकान में एक बंगाली डॉक्टर *सजल गुहा पुत्र जयंत गुहा ग्राम ब्रह्मपारा पोस्ट सिंमुरौली थाना चकदहा जनपद नदियां पश्चिम बंगाल उम्र करीब 38 वर्ष* जो करीब 10 वर्षों से उसी मकान में रह रहे थे तथा लंठ नगर चौराहे पर दवाखाना खोलकर प्रैक्टिस करते थे । नियमित रूप से 10 / 15 मरीज देखा करते थे। उनकी लाश कुंडे से लटक रही है । 

इस संबंध में थाना सादुल्लाह नगर में फौती सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद आत्महत्या की वजह प्रतीत हो रही है। आगे जाँच की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ।             श्यामू सिंह तहसील रिपोर्टर अपवा  जिला उपाध्यक्ष  बलरामपुर (अपवा )

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय