बड़े हादसे को जन्म दे सकता है सूखा पेड़-
इटवा सिद्धार्थनगर के बलुआ चौराहे पर एक सूखा आम का पेड़ आसपास के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बना हुआ है वन विभाग के लापरवाही के चलते आज तक इस पेड़ को कटवाने के लिए कोई पहल नहीं किया गया है ना ही इससे होने वाले खतरे के प्रति कोई ध्यान दिया जा रहा है ठेकेदारों के माध्यम से सड़क के किनारे के तमाम सूखे पेड़ कटवाए जाते हैं किंतु बलुआ मेन चौराहे के बीच खड़े इस सूखे पेड़ पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है बरसों से सूखे पेड़ के कटने का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक कोई हादसा नहीं होगा प्रशासन नहीं जागेगी !
प्रशासन के लापरवाही के कारण लोगों के जानमाल का खतरा बराबर बना हुआ है कभी भी यह पेड़ गिर कर किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है!
अपवा संवाददाता -नसीम अहमद
ब्यूरो चीफ - प्रमोद भट्ट
Comments