सुमेर सागर में बिना नोटिस दिए मकान को गिरा दिया जाने पर घटना स्थल पर धरना दिया,,
गोरखपुर। धर्मशाला बाजार के पास सुमेर सागर में न्यायालय के आदेश के बावजूद आवासी मकान के लोगों को बिना नोटिस दिए मकान को गिरा दिया गया है जबकि सत्र न्यायालय द्वारा स्थाई निषेधाज्ञा की डिक्री है इस विषय वस्तु को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राणा राहुल सिंह के नेतृत्व में उक्त स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया है जबकि उक्त स्थल पर स्थानीय मुख्यमंत्री द्वारा सड़क बनाकर शिलान्यास भी किया गया है स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी दिया गया है मौके पर सीओ पुलिस गोरखनाथ और तहसील प्रशासन भी पहुंची लेकिन वार्ता होने पर बताया गया कि अगर जमीन जलाशय की होती तो मुख्यमंत्री सड़क का शिलान्यास क्यों किए और प्रधानमंत्री आवास क्यों किया गया है वार्ता में स्थानीय लेखपाल तहसीलदार आदि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के आश्वासन पर दिनांक 30 06 2020 तक के लिए धरना स्थगित कर दिया गया है वार्तालाप समाप्त होने के बाद श्री राणा राहुल सिंह ने स्पष्ट शब्दों में प्रशासन को यह बता दिया कि यदि जबरन मकान गिराने वाला गलत तरीके से कार्रवाई करने से प्रशासन बाज नहीं आता है तो स्थानीय जनता के साथ सत्याग्रह शुरू किया जाएगा धरने में उपस्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान,प्रिंस गुप्ता, मुचकुंद दुबे, तेज शुक्ला अविनाश त्रिपाठी,दीपा शंकर पांडे,शिव कुमार गुप्ता,सुनील कुमार वेद प्रकाश मकसूद आलम छात्र नेता, सुशील मिश्रा मुस्ताक अहमद एवं समस्त व्यापारी गण उपस्थित थे।।।
Comments